July 27, 2024
  • होम
  • IND vs WI: सीरीज के अंतिम मुकाबले में ये होगी टीम इंडिया की प्लेइंग-11, कप्तान रोहित लेंगे बड़ा फैसला

IND vs WI: सीरीज के अंतिम मुकाबले में ये होगी टीम इंडिया की प्लेइंग-11, कप्तान रोहित लेंगे बड़ा फैसला

नई दिल्ली। कैरिबियाई टीम के खिलाफ भारतीय टीम धमाकेदार अंदाज में पांच मैचो की टी-20 सीरीज जीत चुकी है। ऐसे में ऐसे में सीरीज के आखिरी टी-20 मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) प्लेइंग-11 में बड़े बदलाव कर सकते हैं। और कई नए युवा खिलाड़ियों को टीम इंडिया में जगह दे सकते हैं।

नए खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

टीम इंडिया ने शानदार अंदाज में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज जीत ली है। टीम इंडिया ने इस श्रृंखला का चौथा टी-20 मैच 59 रनों से जीत लिया है। अब वेस्टइंडीज के खिलाफ पांचवां और आखिरी टी-20 मैच 7 अगस्त को खेला जाएगा। टी-20 सीरीज जीतने की वजह से कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बेंच स्ट्रेंथ पर बैठे कई खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं। आगे होने वाली एशिया कप (Asia Cup) को ध्यान को रखते हुए भारतीय टीम टी-20 सीरीज में तैयारी कर रही है। ऐसे में सभी नए प्लेयर्स को बराबर मौका मिलना बहुत ही जरूरी है।

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग-11

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, संजू सैमसन, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, रवि बिश्नोई और अक्षर पटेल।

सीरीज पहले ही जीत चुका है भारत

भारतीय टीम का वेस्टइंडीज दौरा बहुत ही शानदार रहा है। इस दौरे पर अब तक कुल 7 मुकाबलें खेले जा चुके हैं। जिसमें से 6 मैचो में टीम इंडिया की जीत हुई है। शुरूआती तीन मुकाबला वनडे श्रृंखला का था, इस वनडे सीरीज को भारत ने 3-0 अपने नाम किया। वहीं इसके बाद पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है। जिसके शुरुआती 4 मुकाबलो में से 3 को भारत ने जीत कर सीरीज पर 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है। आज इस श्रृंखला का अंतिम मैच फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड पार्क में खेला जाएगा। ये मैच औपचारिकता बस है क्योंकि भारत ने इस श्रृंखला को पहले ही अपने नाम कर लिया है।

IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी-20 सीरीज का अंतिम मुकाबला आज, सीरीज पर टीम इंडिया का कब्जा

IND vs WI: टी-20 सीरीज पर भारत ने किया कब्जा, चौथे मुकाबले में 59 रन से दर्ज की जीत

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन