July 27, 2024
  • होम
  • IND vs PAK: शाहीन अफरीदी के बाहर होने पर पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने दिया बड़ा बयान, रोहित-विराट को गुस्से में कही ये बात

IND vs PAK: शाहीन अफरीदी के बाहर होने पर पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने दिया बड़ा बयान, रोहित-विराट को गुस्से में कही ये बात

नई दिल्ली। 27 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप से पाकिस्तान के घातक तेज गेंदबाज शाहिन अफरीदी (Shaheen Afridi) बाहर हो गए हैं। इनके बाहर होने के बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर वकार यूनिस ने बड़ा बयान दिया है, और टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर पर तंज कसा है।

28 अगस्त को खेला जाएगा भारत-पाक मैच

एशिया कप 2022 में पाकिस्तान को अपना पहला मुकाबला इंडिया के खिलाफ खेलना है। यह मैच 28 अगस्त को दुबई में खेला जाएगा, जिसका दोनों देशो के क्रिकेट फैंस को बेसब्री से इंतजार है। लेकिन इस बीच पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है। दरअसल टीम के घातक तेज गेंदबाज शाहिन अफरीदी (Shaheen Afridi) एशिया कप के पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। वहीं पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वकार यूनिस (Waqar Younis) ने इसको लेकर बड़ा बयान दिया है और टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर पर तीखा तंज कसा है।

वकार यूनिस ने कही ये बात

बता दें कि पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) चोट की वजह से पूरे एशिया कप से बाहर हो गए हैं। इसपर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनिस (Waqar Younis) ने ट्वीट करते हुए टीम इंडिया पर तंज कसा है। उन्होंने लिखा है कि, ‘शाहीन अफरीदी की चोट टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर बल्‍लेबाजों के लिए बड़ी राहत है। दुख के साथ बताना पड़ रहा है कि हम उन्‍हें एशिया कप 2022 में खेलते हुए नहीं देखेंगे। जल्‍दी फिट हो जाओ चैंपियन (Shaheen Afridi)’ गौरतलब है कि भारत के लिए टॉप ऑर्डर में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) खेलते हैं।

इस वजह से बाहर हुए शाहिन अफरीदी

दरअसल घातक तेज गेंदबाज शाहिन अफरीदी चोटिल होने की वजह से एशिया कप टीम से बाहर हो गए हैं। अफरीदी चोटिल होने वजह से इस बड़े टूर्नामेंट के साथ नीदरलैंड सीरीज से भी बाहर हो गए हैं और वो इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में भी नहीं खेल पाएंगे। अब क्रिकेट एर्क्सपर्ट द्वारा ये कयास लगाया जा रहा है कि वो अब सीधे टी-20 वर्ल्डकप में खेलते हुए दिखेंगे। बता दें कि शाहिन अफरीदी बहुत ही खतरनाक गेंदबाजी करते हैं, और वो पाकिस्तान के बहुत बड़े मैच विनर हैं। पारी की शुरूआत में ही विरोधी बल्लेबाजों का विकेट चटकाना उनकी सबसे बड़ी खासियत है।

IND vs ZIM: जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 विकेट से जीता भारत, सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त

IND vs ZIM: मैच जीतने के बाद कप्तान केएल राहुल ने दिया बड़ा बयान, इनको बताया मैच का हीरो

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन