July 27, 2024
  • होम
  • CWG 2022: मोहम्मद हुसामुद्दीन ने बॉक्सिंग में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत की झोली में आया 36वां पदक

CWG 2022: मोहम्मद हुसामुद्दीन ने बॉक्सिंग में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत की झोली में आया 36वां पदक

नई दिल्ली। इंग्लैंड के बर्मिंघम में खेले जा रहे 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स के 9वें दिन भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कमाल कर दिया. कुश्ती में पहलवानों ने जहां मेडल की बारिश कर दी. वहीं अन्य खेलों में भी भारतीय एथलीट्स मेडल जीतने में कामयाब रहे है. बॉक्सिंग में भारत के मोहम्मद हुसामुद्दीन ने ब्रॉन्ज मेडल जीता.

बता दें कि बॉक्सिंग में पुरुषों के 57 किग्रा (फेदरवेट) वर्ग के सेमीफाइनल में भारत के मोहम्मद हुसामुद्दीन को हार का सामना करना पड़ा. घाना के जोसेफ कॉमी ने उन्हें 4-1 से हराया. इस हार के बाद हुसामुद्दीन को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा है.

वहीं, भारतीय महिला पहलवान पूजा सिहाग ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है. उन्होंने फ्रीस्टाइल 76 किलो वर्ग में ऑस्ट्रेलिया की नाओमी डी ब्रुईन को 11-0 से मात दी. इस तरह कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के 9वें दिन भारतीय पहलवानों का खूब बोलबाला रहा. बता दें कि इससे पहले भारतीय पहलवान नवीन कुमार ने फ्रीस्टाइल 74 किलो वर्ग में गोल्ड मेडल अपने नाम किया.

नवीन कुमार ने जीता सोना

2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में नवीन कुमार ने भारत की झोंली में 12वां गोल्ड मेडल दिया है। वहीं बात कुश्ती की करें तो पहलवान ने कुश्ती में भारत का यह छठा गोल्ड है. इससे पहले विनेश फोगाट और रवि दहिय ने अलग अलग वेट कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीता.

रवि दहिया ने भी जीता गोल्ड

भारत के स्टार पहलवान रवि कुमार दहिया ने पहली बार राष्ट्रमंडल खेलों मे मेडल अपने नाम किया है. रवि दहिया का पहला मेडल ही गोल्ड है. उन्होंने ने फ्रीस्टाइल 57 किलो वर्ग के फाइनल में नाइजीरिया के एबिकेवेनिमो विल्सन को 10-0 से मात दी.

विनेश फोगाट ने जीता गोल्ड

गौरतलब है कि भारत की सीनियर पहलवान विनेश फोगाट ने कॉमनवेल्थ गेम्स में तीसरी बार गोल्ड मेडल जीतने में कामयाब रही. उन्होंने फ्रीस्टाइल 53 किलो में श्रीलंका की चामोडया केशानी को हराया. विनेश ने यह मैच 4-0 से अपने नाम किया. उन्होंने 2014 ग्लास्गो राष्ट्रमंडल खेलों में 48 किलो और 2018 राष्ट्रमंडल खेलों में 50 किलो वर्ग में भी गोल्ड मेडल जीता था.

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टी-20 मुकाबला आज, जीत के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

 दूसरे टी-20 मुकाबले में इस धाकड़ खिलाड़ी की हो सकती है वापसी, सूर्यकुमार की जगह करेंगे पारी की शुरुआत

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन