July 27, 2024
  • होम
  • उत्तर प्रदेश: आगरा में एक साथ दिखे दो दिग्गज, अखिलेश के भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने से क्या असर पड़ेगा?

उत्तर प्रदेश: आगरा में एक साथ दिखे दो दिग्गज, अखिलेश के भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने से क्या असर पड़ेगा?

लखनऊ: राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज यानी 25 फरवरी को आगरा पहुंची. इस दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल हुए. दोनों दिग्गज ने एक साथ यात्रा में शामिल लोगों का अभिवादन किया. इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय और प्रियंका गांधी भी रहीं।

मोहब्बत का शहर है आगरा

वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि दुनियाभर में आगरा शहर जाना जाता है. मुझे इस बात की बहुत खुशी हो रही है कि राहुल गांधी जी मोहब्बत की दुकान को लेकर चले हैं और आगरा मोहब्बत का शहर है. आने वाले वक्त में संविधान और लोकतंत्र को बचाने की चुनौती है. हमें उम्मीद है कि इंडिया गठबंधन और पीडीए की लड़ाई एनडीए को पूरी तरह से हराने का काम करेगी।

राहुल गांधी ने क्या कहा?

वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि अगर आप गरीब हैं तो इस देश में 24 घंटे आपके साथ अन्याय होगा. नफरत की वजह अन्याय है, इसलिए हमने अपने भारत जोड़ो न्याय यात्रा में न्याय शब्द को जोड़ दिया है. राहुल गांधी ने आगे कहा कि आप लोग 88 फीसदी हैं, लेकिन आपका एक भी आदमी टॉप कंपनियों में मालिक नहीं है।

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा रद्द, 6 महीने में दोबारा होगा Exam

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन