नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को साल का बजट पेश किया। बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री ने उत्तराखंड का प्रमुखता से जिक्र किया। बजट भाषण में पहाड़ों की पीड़ा के जिक्र से राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उनकी सरकार खुश हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि बजट भाषण में उत्तराखंड की आपदा के जिक्र से हमें उम्मीद है कि बादल फटने और भूस्खलन से हुए नुकसान पर हमें केंद्र से अतिरिक्त सहायता मिलेगी।
वित्त मंत्री के बजट भाषण में साफ तौर पर उत्तराखंड राज्य में नेचुरल आपदाओं से होने वाले जान माल के नुकसान को लेकर चिंता देखी गई. वित्त मंत्री ने बजट भाषण में उत्तराखंड में बादल फटने और भूस्खलन से होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए केंद्रीय सहायता देने का वादा किया गया है. इससे उत्तराखंड को काफी राहत मिलेगी. राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उनकी सरकार इसे प्रोत्साहन के तौर पर देख रही है। बजट भाषण में भूस्खलन और बादल फटने का जिक्र पहाड़ों के लिए राहत भरा माना जा रहा है। बजट में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के चौथे चरण की शुरुआत का भी जिक्र किया गया। धामी का कहना है कि इससे उत्तराखंड को बड़ा लाभ मिलेगा और यहां के गांव सड़कों से जुड़ सकेंगे। उन्होंने कहा कि इस बजट में गरीबों, महिलाओं, युवाओं और किसानों पर फोकस किया गया है। बजट में रोजगार, स्किलिंग और MSME पर फोकस किया गया है। जिससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और मध्यम वर्ग को फायदा होगा.
उत्तराखंड को बजट में सीधे तौर पर कुछ नहीं मिला क्योंकि राज्य के लिए किसी राहत पैकेज का ऐलान नहीं किया गया। बजट में एनडीए के सहयोगी दलों के राज्यों पर खास मेहरबानी की गई। बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बिहार और आंध्र प्रदेश के लिए विशेष पैकेज का ऐलान किया। बजट में बिहार के लिए 59 हजार करोड़ और आंध्र के लिए 15 हजार करोड़ रुपये का ऐलान किया गया। बजट से पहले उम्मीद थी कि उत्तराखंड के लिए कुछ अहम ऐलान हो सकता है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। कांग्रेस ने इस बजट को निराशाजनक बताया है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन मेहरा का कहना है कि बजट में उत्तराखंड की अनदेखी की गई है और अपनी सरकार बचाने के लिए बिहार और आंध्र प्रदेश राज्यों के लिए खजाने का भंडार खोला गया है|
ये भी पढ़ें- योगी का पत्ता काटने को बेचैन केशव प्रसाद, बड़ा प्लान बनाने में जुटे ?
Lalu Yadav Health: लालू यादव की बिगड़ी तबीयत, दिल्ली AIIMS में भर्ती