July 27, 2024
  • होम
  • Punjab Elections 2022: सिद्धू के लिए चुनाव प्रचार करने के लिए बेटी राबिया ने खेला नया दांव, कहा- जब तक नहीं जीतेंगे पापा, नहीं करूंगी शादी

Punjab Elections 2022: सिद्धू के लिए चुनाव प्रचार करने के लिए बेटी राबिया ने खेला नया दांव, कहा- जब तक नहीं जीतेंगे पापा, नहीं करूंगी शादी

  • WRITTEN BY: Aanchal Pandey
  • LAST UPDATED : February 11, 2022, 4:40 pm IST

Punjab Elections 2022:

पंजाब. Punjab Elections 2022:  पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की बेटी राबिया सिद्धू इस दिनों सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं, हमेशा अपने इंस्टाग्राम पोस्ट्स के चलते सुर्ख़ियों में बनी रहने वाली राबिया सिद्धू इस समय अपने पिता के लिए चुनाव प्रचार करने में व्यस्त हैं. पिता नवजोत सिंह सिद्धू के लिए चुनाव प्रचार करते हुए राबिया सिद्धू ने यहाँ तक कह दिया कि जब तक उनके पिता चुनाव नहीं जीत जाते तब तक वे शादी नहीं करेंगी.

बिक्रम मजीठिया पर किया वार

पिता नवजोत सिद्धू के लिए चुनावी मैदान में उतरी उनकी बेटी राबिया सिद्धू पिता की ही तरह राजनीतिक बयानबाजियां करती नज़र आई. दरअसल, पंजाब चुनाव में मुख्यमंत्री उम्मीदवार में रूप में चरणजीत सिंह चन्नी का नाम सामने के बाद सिद्धू थोड़े असहज हो गए थे जिसकी वजह से वे माता वैष्णोदेवी के धाम जा पहुंचे हैं. इस दौरान पंजाब में चुनाव प्रचार की कमान संभालने सिद्धू की पत्नी और बेटी चुनावी मैदान में उतरे हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को अमृतसर पूर्वी सीट पर चुनाव प्रचार करते हुए सिद्धू की बेटी राबिया सिद्धू ने बिक्रम मजीठिया पर भी वार किया. उन्होंने कहा, “अपने हलके मजीठा को छोड़कर मजीठिया यहाँ से चुनावी मैदान में उतरे हैं, अब आपको ही तय करना है कि आपको अपने बच्चों को ड्रग्स से बचाना है या ड्रग्स की लत में डूबना है.”

जब तक पिता नहीं जीते, नहीं करूंगी शादी- राबिया सिद्धू

पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के वैष्णो देवी जाने के बाद उनकी बेटी राबिया सिद्धू चुनाव प्रचार की कमान संभालती नज़र आ रही हैं. इस दौरान राबिया सिद्धू ने अपना इमोशनल कार्ड खेल दिया है. अमृतसर पूर्वी सीट पर चुनाव प्रचार करते हुए राबिया सिद्धू ने कहा कि उनके पिता नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब के लिए बहुत दुख होता है, वे पंजाब के लिए बहुत कुछ करना चाहते हैं इसलिए जब तक उनके पिता चुनाव नहीं जीत जाते तब तक वे शादी नहीं करेंगी.

 

यह भी पढ़ें:

UP First Phase Election: यूपी में पहले चरण में 60.17% मतदान, गाजियाबाद में सबसे कम 54.77 फीसद

Power Minister R K Singh Virtual Meeting ऊर्जा मंत्री ने भारत के Energy Transition Goals पर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से की चर्चा

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन