July 27, 2024
  • होम
  • 2. 50 लाख पेंशन, 340 कमरों का राष्ट्रपति भवन.. जानें देश के राष्ट्रपति को क्या-क्या मिलता है?

2. 50 लाख पेंशन, 340 कमरों का राष्ट्रपति भवन.. जानें देश के राष्ट्रपति को क्या-क्या मिलता है?

  • WRITTEN BY: Aanchal Pandey
  • LAST UPDATED : July 21, 2022, 4:04 pm IST

नई दिल्ली, देश के 16वें राष्ट्रपति के चुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरु गई है, आज शाम तक ये साफ़ हो जाएगा कि कौन देश का 16वा राष्ट्रपति होगा. मतगणना का दौर जारी है, एनडीए की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू की जीत लगभग तय मानी जा रही है. वोटों की गिनती में द्रौपदी मुर्मू को बढ़त मिलती नज़र आ रही है. जहाँ एनडीए प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू को अब तक 540 और विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा को 208 मिले हैं. राष्ट्रपति को देश का प्रथम नागरिक कहा जाता है, वह देश के तीनों सशस्त्र बलों यानी थलसेना, वायुसेना और नौसेना का सर्वोच्च सेनापति होता है.

2017 तक राष्ट्रपति को सिर्फ 1.50 लाख रुपये मासिक वेतन मिलता था जो वरिष्ठ नौकरशाह के वेतन से भी बहुत कम था, लेकिन 2017 में इसे बढ़ाकर 5 लाख रुपये प्रति माह कर दिया गया था. वेतन के अलावा राष्ट्रपति को अन्य भत्ते भी मिलते हैं जिनमें मुफ्त चिकित्सा, आवास और जीवन भर के लिए उपचार सुविधा शामिल है. इसके अलावा भारत सरकार हर साल राष्ट्रपति के अन्य खर्चों जैसे आवास, स्टाफ, खाने-पीने और अतिथियों की मेजाबनी पर करीब 2.25 करोड़ रुपये खर्च करती है.

राष्ट्रपति के मौजूदा वेतन और भत्तों की सूची

1. राष्ट्रपति को हर महीने 5 लाख रुपये सैलरी मिलती है, इनकी रकम पर टैक्स नहीं लगाया जाता है.
2. राष्ट्रपति को मुफ्त चिकित्सा सुविधा और आवास मिलते हैं.
4. राष्ट्रपति के जीवनसाथी को भी हर महीने 30,000 रुपये सेक्रटेरियल असिस्टेंस के तौर पर मिलती है.

रिटायरमेंट के बाद राष्ट्रपति को क्या मिलता है ?

1. रिटायरमेंट के बाद राष्ट्रपति को हर महीने 1.5 लाख रुपये पेंशन मिलता है.
2. राष्ट्रपतियों के जीवनसाथियों को हर महीने 30,000 रुपये सेक्रटेरियल असिस्टेंस के तौर पर दी जाती है.
3. एक फर्निश्ड रेंट फ्री बंग्ला दिया जाता है.
4. दो फ्री लैंडलाइन और एक मोबाइल फोन दिया जाता है.
5. स्टाफ खर्च के लिए हर साल 60,000 रुपये दिए जाते हैं.
6. रेल या विमान से फ्री यात्रा, एक आदमी को अपने साथ भी लेकर जा सकते हैं.

 

National Herald Case: सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ जारी, देशभर में कांग्रेस का विरोध-प्रदर्शन

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन