July 27, 2024
  • होम
  • Mizoram Election Result: मिजोरम का फाइनल नतीजा आया सामने, जानें किसको मिली कितनी सीटें

Mizoram Election Result: मिजोरम का फाइनल नतीजा आया सामने, जानें किसको मिली कितनी सीटें

  • WRITTEN BY: Arpit Shukla
  • LAST UPDATED : December 4, 2023, 3:25 pm IST

नई दिल्ली। मिजोरम में लंबे इंतजार के बाद अब चुनावी नतीजों(Mizoram Election Result) के फाइनल आंकड़े सामने आ गए है। चार साल पहले बनी पार्टी जेडपीएम को प्रदेश की जनता ने बहुमत से सत्ता की चाबी दे दी है। मिजोरम की 40 सीटों पर 7 नवंबर को वोटिंग हुई थी। इस पूर्वोत्तर राज्य में 78 फीसदी से अधिक मतदान हुआ था। बता दें कि इस चुनाव में कुल 174 उम्मीदवार खड़े थे। इस बार के चुनाव में मुख्यमंत्री जोरमथांगा और उनके कई सहयोगियों को अपनी सीट गंवानी पड़ी है।

किसको कितनी सीट मिली?

जेडपीएम- 27
एमएनएफ- 10
बीजेपी- 2
कांग्रेस- 1

इन सीटों पर जीती जेडपीएम

जेडपीएम को कोलासिब, चालफिल, तावी, आइजोल नॉर्थ-2, आइजोल वेस्ट-1, आइजोल वेस्ट-2, आइजोल वेस्ट-3, आइजोल नॉर्थ-1, आइजोल नॉर्थ-2, आइजोल साउथ-1, आइजोल साउथ-2, आइजोल साउथ-3, लेंगटेंग, तुइचांग, ​​चम्फाई उत्तर, चम्फाई दक्षिण, तुइकुम, ह्रांगतुर्जो, दक्षिण तुईपुई, लुंगलेई पूर्व, लुंगलेई पश्चिम, लुंगलेई दक्षिण, लांग्टलाई पूर्व में जीत मिली है।

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन