July 27, 2024
  • होम
  • Weather Update: पाकिस्तान दिलाएगा भारत को गर्मी से राहत! मौसम विभाग ने बताया क्यों पड़ रही इतनी गर्मी

Weather Update: पाकिस्तान दिलाएगा भारत को गर्मी से राहत! मौसम विभाग ने बताया क्यों पड़ रही इतनी गर्मी

  • WRITTEN BY: Arpit Shukla
  • LAST UPDATED : May 30, 2024, 2:42 pm IST

नई दिल्ली। Weather Update: चिलचिलाती धूप और चिलचिलाती गर्मी के बीच बुधवार को दिल्ली की गर्मी ने एक बार फिर रिकॉर्ड बनाया। राज्य की राजधानी में औसत अधिकतम तापमान 46.8 डिग्री सेल्सियस था। यह 1945 के बाद यानी 79 वर्षों में सबसे अधिक है। उधर, मुंगेशपुर में अधिकतम तापमान 52.9 डिग्री तक पहुंच गया। यह न सिर्फ दिल्ली बल्कि पूरे देश में सबसे अधिक तापमान है. हालांकि, मौसम विभाग ने बयान जारी कर इस त्रुटिपूर्ण बतायाऔर इसकी जांच की जा रही है.

रिकॉर्डतोड़ गर्मी

बुधवार को भी सूरज की तपिश शुरू से ही असहनीय हो गई थी। जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, सड़कों पर चिलचिलाती गर्मी महसूस होने लगी। लू के थपेड़ों ने हालात और भी बदतर कर दिए हैं. शाम को बादल छाए रहे और कुछ जगहों पर हल्की बारिश भी हुई, लेकिन गर्मी कम नहीं हुई। दिल्ली में अधिकतम तापमान 46.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 6 डिग्री अधिक है। यह इस सीजन का नहीं बल्कि 79 साल में पहली बार सबसे ज्यादा रिकॉर्ड है। 17 जून 1945 से पहले तापमान 46.7 डिग्री था. बुधवार को न्यूनतम तापमान 29.4 डिग्री सेल्सियस था, जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक था.

पाकिस्तान से आएगी अच्छी खबर

बता दें कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड और ओडिशा की स्थिति गंभीर बनी हुई है। आइएमडी ने कहा कि एनसीआर में छिटपुट वर्षा के बावजूद उत्तर-पश्चिम भारत को बहुत राहत नहीं मिलने जा रही। बता दें कि पाकिस्तान में बन रहे पश्चिमी विक्षोभ की वजह से गुरुवार से शुक्रवार के बीच दिल्ली सहित जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश की स्थिति बन रही है, लेकिन इसका असर खत्म होते ही तापमान फिर बढ़ सकता है।

यह भी पढ़ें –


रोहित शर्मा की वाइफ को फिलिस्तीन का समर्थन करना पड़ा भारी, इंटरनेट पर लोगों ने किया जमकर ट्रोल

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन