July 27, 2024
  • होम
  • Tripura Election: बीजेपी ने घोषित किए 48 उम्मीदवार, टाउन बार्दोवाली से चुनाव लड़ेंगे CM माणिक

Tripura Election: बीजेपी ने घोषित किए 48 उम्मीदवार, टाउन बार्दोवाली से चुनाव लड़ेंगे CM माणिक

  • WRITTEN BY: Vaibhav Mishra
  • LAST UPDATED : January 28, 2023, 2:00 pm IST

अगरतला। त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने 48 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। मुख्यमंत्री माणिक साहा को टाउन बार्दोवाली सीट से टिकट दिया गया है। वहीं, केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक धनपत सीट से चुनाव लड़ेंगी।

उपचुनाव में जीते थे

बता दें कि मुख्यमंत्री बनने के बाद माणिक साहा ने टाउन बार्दोवाली विधानसभा सीट से उपचुनाल लड़ा था। इस उपचुनाव में उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस के उम्मीदवार आशीष कुमार साहा को 6000 से अधिक वोटों से हराया था। उपचुनाव में मुख्यमंत्री माणिक को कुल 17,181 वोट मिले थे।

16 फरवरी को वोटिंग

गौरतलब है कि बीते 18 जनवरी को भारतीय निर्वाचन आयोग ने पूर्वोत्तर के तीन राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा की थी। तीनों राज्यों में दो चरणों में चुनाव होगा। सबसे पहले त्रिपुरा में 16 फरवरी को मतदान फिर नगालैंड और मेघालय में एक साथ 27 फरवरी को वोटिंग होगी। इसके बाद 2 मार्च को तीनों राज्यों के नतीजे आएंगे।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन