July 27, 2024
  • होम
  • Swine Flu Case: नासिक में स्वाइन फ्लू की हुई एंट्री, एक की मौत, अब तक मिले इतने केस

Swine Flu Case: नासिक में स्वाइन फ्लू की हुई एंट्री, एक की मौत, अब तक मिले इतने केस

मुंबई: स्वाइन फ्लू ने नासिकवासियों की चिंता बढ़ा दी है. शहर में स्वाइन फ्लू का खतरा प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. महाराष्ट्र के नासिक में स्वाइन फ्लू के तीन मामले अब तक सामने आए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक स्वाइन फ्लू से एक महिला की मौत भी हो गई है. इसको लेकर अब स्वास्थ्य प्रशासन ने दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं.

नासिक में स्वाइन फ्लू की एंट्री

महाराष्ट्र के नासिक में स्वाइन फ्लू की फिर से एंट्री हो गई है. गर्मी बढ़ते ही स्वाइन फ्लू का खतरा भी बढ़ने लगता है. अब तक स्वाइन फ्लू से एक महिला की मौत हो चुकी है, जबकि दो का इलाज चल रहा है. इलाज करा रहे मरीजों की हालत अभी ठीक है. स्वास्थ्य प्रशासन द्वारा नागरिकों से अपील की गई है कि वे भीड़-भाड़ वाली जगहों पर सावधानी बरतें.

जिले में हर तरफ स्वाइन फ्लू फैल रहा है और वायरल फीवर की दस्तक के बाद अब जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था अलर्ट मोड पर है. इसको रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने जिले में दिशा-निर्देश भी जारी किया हैं. स्वाइन फ्लू एक रेस्पिरेटरी बीमारी है जो इन्फ्लुएंजा ए1 वायरस की वजह से होती है. यह बीमारी सूअरों में पाई जाती है जो मनुष्यों में भी फैल सकती है.

स्वाइन फ्लू के लक्षण?

गले में खरास, बहती नाक, ठंड लगना, बुखार, खांसना, थकान, उल्टी, शरीर दर्द, सिरदर्द आदि इसके लक्षण हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें- 

बीच सड़क पर क्यों युवक ने 1 करोड़ की लेम्बोर्गिनी में लगा दी आग, देखें Video

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन