July 27, 2024
  • होम
  • Corona Update: देश में पिछले 24 घंटो में कोरोना के 1,549 नए केस, 31 लोगों की मौत

Corona Update: देश में पिछले 24 घंटो में कोरोना के 1,549 नए केस, 31 लोगों की मौत

  • WRITTEN BY: Girish Chandra
  • LAST UPDATED : March 21, 2022, 9:59 am IST

Corona Update

नई दिल्ली,  Corona Update देशभर में जहां एक ओर कोरोना के मामलों में कमी देखी गई है, वहीं दूसरी ओर चीन के हालात को देखते हुए सभी फिर अलर्ट हो गए है. चीन में एक बार फिर कोरोना के मामलों में उछाल देखा गया है. इस बीच बीते 24 घंटो में देशभर में कोरोना ,1549 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 31 लोगों की इस दौरान मौत हुई हैं. आज आए कोरोना के मामले बीते डेढ़ साल में सबसे कम है, करीब 689 दिनों बाद कोरोना के 1,549 मामले दर्ज किये गए हैं.

आज आए मामलों के बाद देशभर में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 4,30,09,390 पहुंच गया हैं, जबकि आज 31 लोगों के मरने की वजह से मौतों का कुल आंकड़ा 5,16,510 हो गया हैं. बात अगर वैक्सीनेशन की करे तो देशभर में अबतक 1,81,24,97,303, आसान भाषा में कहे तो 181 करोड़ से ज़्यादा लोगों को कोरोना की डोज दी जा चुकी हैं.

अभी खत्म नहीं हुई कोरोना महामारी- अमेरिकी सर्जन विवेक मूर्ति

इस बीच चीन में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए भारतीय मूल के अमेरिकी सर्जन जनरल विवेक मूर्ति ने रविवार को चेतावनी देते हुए कहा कि कोविड-19 महामारी अभी खत्म नहीं हुई है और आने वाले महीनों में मामलों में उतार-चढ़ाव देखा जा सकता है. उन्‍होंने कहा, ”बीते दो साल से जो हो रहा है, जब हम उसे देखते हैं तो पता चलता है कि जब दुनिया के एक हिस्से में मामले बढ़ते हैं, तो अक्सर दुनिया के दूसरे हिस्से में भी मामलों में वृद्धि होती है. हमें उसके लिए तैयार रहना चाहिए. आप जानते हैं कि कोविड महामारी खत्म नहीं हुई है.’

यह भी पढ़ें:

Yogi Adityanath Oath Ceremony: योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में बदलाव, ये है नई तारीख!

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन