July 27, 2024
  • होम
  • मुंबई एयरपोर्ट पर विमान से टकराया फ्लेमिंगो का झुंड, 40 की गई जान

मुंबई एयरपोर्ट पर विमान से टकराया फ्लेमिंगो का झुंड, 40 की गई जान

  • WRITTEN BY: Arpit Shukla
  • LAST UPDATED : May 21, 2024, 2:02 pm IST

नई दिल्ली। Mumbai News: मुंबई के घाटकोपर में एमिरेट्स के एक विमान की चपेट में आने से कम से कम 40 फ्लेमिंगो की मौत हो गई। वहीं, फ्लाइट भी क्षतिग्रस्त हो गया। एक वन्यजीव कल्याण समूह के सदस्य ने मंगलवार को इस घटना के बारे में जानकारी दी।

मृत पक्षियों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया

‘रेस्किंग एसोसिएशन फॉर वाइल्डलाइफ वेलफेयर’ (RAWW) के संस्थापक और वन विभाग में मानद वन्यजीव वार्डन पवन शर्मा ने कहा कि घाटकोपर में कुछ जगहों पर मृत पक्षी देखे जाने के बारे में कई लोगों के फोन आ रहे थे। उन्होंने कहा कि मौत की असली वजह का पता लगाने के लिए मृत पक्षियों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

सोमवार रात हुई घटना

बता दें कि मुंबई आ रही एक एमिरेट्स फ्लाइट की टक्कर से 40 फ्लेमिंगो की मौत हो गई। यह घटना सोमवार रात की है। वहीं इस टक्कर के बाद कई मरे हुए फ्लेमिंगो घाटकोपर इलाके से मिले हैं। वहीं इस के कारण विमान को भी काफी नुकसान पहुंचा है। हालांकि फ्लाइट एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंड करा लिया गया। फिलहाल, सभी यात्री सुरक्षित हैं। वन अधिकारियों और एनिमल एक्टिविस्ट ने मरे हुए फ्लेमिंगो बर्ड्स को हटा दिया है।

यह भी पढ़ें-

दुल्हन का पूर्व प्रेमी पहुंचा शादी में, दुल्हे पर बरसाए मुक्के ही मुक्के! वीडियो हुआ वायरल

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन