July 27, 2024
  • होम
  • Covid-19: दिल्ली में बढ़ रहा है कोरोना का कहर, 699 नए मामले 4 की मौत, महाराष्ट्र में भी बुरा हाल

Covid-19: दिल्ली में बढ़ रहा है कोरोना का कहर, 699 नए मामले 4 की मौत, महाराष्ट्र में भी बुरा हाल

  • WRITTEN BY: Noreen Ahmed
  • LAST UPDATED : April 10, 2023, 8:46 am IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से कई कोरोना के मामलें सामने आए है. कल रविवार (9 अप्रिल) को राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के लगभग 699 नए मामले सामने आ चुके हैं. दिल्ली स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना की संक्रमण दर बढ़ कर 21.15 फीसदी हो चुकी है. साथ ही पिछले 24 घंटों में 4 मरीजों की मौत भी हुई है. हालांकि, दिल्ली सरकार ने जानकारी देते हुए बताया कि एक मरीज की मौत कोरोना के कारण हुई है. जबकि बाकि तीन लोगों का प्रांरभिक कारण कोरोना वायरस नहीं हैं.

शनिवार (8 अप्रैल) को राजधानी दिल्ली में कोरोना के लगभग 535 नए केस सामने आए थे. मिली जानकारी के मुताबिक, किसी भी मरीज की कोरोना के चलते मौत नहीं हुई थी. कल रविवार (9 अप्रैल) को कोविड-19 के करीब 699 नए मामले सामने आए है. जो कि अब चिंता की वजह बन गया है. राजधानी दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मिली जानकरी के मुताबिक पिछले 24 घंटों में लगभग 3305 कोरोना के टेस्ट किए जा चुके है. इस बीच 467 लोग ठीक भी हुए हैं.

राजधानी में 2460 कोविड के सक्रिय मामले

दरअसल राजधानी दिल्ली में फिलहाल 2460 कोरोना के सक्रिय मामले सामने आए हैं. साथ ही बताया जा रहा ही कि इनमें लगभग 1634 कोरोना के मरीज होम आइसोलेशन में हैं. वहीं बता दें फिलहाल लगभग 126 कोविड के मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. जहां इन कोरोना के मरीजों का इलाज भी चल रहा है.

महाराष्ट्र में भी बुरा हाल

वहीं, दूसरी तरफ अगर बात करे महाराष्ट्र कि तो यहां भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है. जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के लगभग 788 नए मामले सामने आए हैं. जिसमें से एक मरीज की मौत हो गई है.

राजस्थान में कोरोना के 165 नए केस

कल रविवार (9 अप्रैल) को राजस्थान में कोविड के 165 नए मामले सामने आए हैं. वहीं बता दें, 200 में एक कोरोना मरीज की मौत हो गई है. राजस्थान की राजधानी जयपुर में सबसे अधिक कोरोना के केस पाए गए हैं. जिसमें करीब 54 कोरोना पॉजिटिव केस हैं. मिली जानकारी के मुताबिक राजस्थान में अब तक कुल 651 कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं.

We Women Want में मंच पर बोली अलका लांबा, कहा- ‘आज सरकार के पास बहुमत लेकिन नियत नहीं’

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन