July 27, 2024
  • होम
  • पुलिस वाले मदद करने के लिए पहुंचे किसान के खेत में, अपने कंधे पर फसल का उठाया गट्ठा

पुलिस वाले मदद करने के लिए पहुंचे किसान के खेत में, अपने कंधे पर फसल का उठाया गट्ठा

नई दिल्ली: इन दिनों यूपी के एक जवान की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस फोटो को उत्तर प्रदेश पुलिस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से बीते बृहस्पतिवार को शेयर किया गया था. बताया गया कि खेत में किसी कारणवश आग लग गई थी. इस स्थिति में पुलिसकर्मी ने किसान की सहायता करने के लिए अपने कंधे पर फसल का गट्ठा उठा लिया, ताकि फसल को समय रहते सुरक्षित स्थान पर रखकर कर जलने से बचाया जा सके. शेयर किए गए इस पोस्ट को देखकर लोग पुलिसकर्मी की खूब तारीफ कर रहे हैं।

लोगों का कहना है कि विश्वास के साथ बोल सकते हैं कि यह पक्का किसान का बेटा होगा, जो किसान की मेहनत और फसल की अहमियत को अच्छे से समझता है. हालांकि, पुलिसकर्मी द्वारा इस तरह से आम नागरिकों की मदद करना पहली बार नहीं है. सोशल मीडिया पर आए दिन पुलिस द्वारा दिल जीतने वाले काम सुर्खियों में रहते है. हाल ही में मेरठ पुलिस का एक क्लिप चर्चा में था, जिसमें एक बुजुर्ग व्यक्ति का सहायता करते दिख रहे थे. दरअसल, बुजुर्ग व्यक्ति से दाल की बोरी सड़क पर गिरने की वजह से दाल बिखर गई थी, जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने न सिर्फ उसकी मदद की बल्कि घर तक सुरक्षित पहुंचाया।

उत्तर प्रदेश पुलिस फायर एंड इमरजेंसी सर्विस के आधिकारिक पेज द्वारा इस तस्वीर को शेयर किया गया है. शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा कि जनपद बलिया में किसान के फसल में आग लग गई, उस वक्त की सराहनीय तस्वीर. अपने कर्तव्यों का ठीक से निर्वहन करना ही हमारा इरादा है. शेयर होने के बाद अब तक इस फोटो को 4 हजार से अधिक लोग लाइक्स कर चुके है, वहीं 400 से अधिक रीट्वीट भी मिल चुके हैं.

इसके साथ ही कई ट्विटर यूजर्स ने पुलिसकर्मी के कार्य की सराहना की. मिशिका देशवाल नाम की यूजर ने लिखा कि अधिकतर पुलिस आर्मी में किसानों के ही बच्चे हैं, ऐसा इन्होंने इसलिए किया होगा क्योंकि वो जानते है इस दर्द को, एक किसान अपनी फसल के लिए कितनी मेहनत करता है और वही न मिले तो उस पर क्या बीतता है. मनीष त्यागी नाम की दूसरा यूजर ने लिखा किअग्निशमन विभाग के पुलिस अधिकारी जी को हृदय से सलाम एवं नमन जो एक किसान की फसल को कंधे पर उठाकर बचा रहा है. हम विश्वास के साथ बोल सकते हैं कि यह एक किसान का बेटा है, जिसने किसान पिता को मेहनत मजदूरी करते हुए देखा है और आज एक किसान की मदद कर रहा है।

ये भी पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन