July 27, 2024
  • होम
  • महाराष्ट्र में डरा रहा कोरोना, 1,812 नए केस

महाराष्ट्र में डरा रहा कोरोना, 1,812 नए केस

  • WRITTEN BY: Aanchal Pandey
  • LAST UPDATED : August 7, 2022, 9:27 pm IST

मुंबई, महाराष्ट्र में तेज़ी से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 1,812 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, इस दौरान राज्य में कोरोना से 1 व्यक्ति की मौत हो गई है. जबकि राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 12,011 हो गई है.

दिल्ली में कोरोना के 2,423 नए केस

राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले काफी तेज़ी से बढ़ रहे हैं. 24 घंटे में राजधानी में कोरोना के 2,423 नए केस आए हैं, जबकि इस दौरान दो लोगों ने कोरोना के चलते अपनी जान गंवाई है. वहीं, पॉजिटिविटी रेट 14.97% हो गया है और कुल संक्रमित मरीज़ों की संख्या 8,045 हो गई है. बता दें बीते कुछ दिनों से देश में कोरोना के मामले बहुत तेज़ी से बढ़ रहे हैं. वहीं, राजधानी में कोरोना के मामले बढ़ने से एक बार फिर पाबंदियों का दौर लौट आया है.

देश में कोरोना के नए मामलों में उतार-चढ़ाव अभी भी जारी है। रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में कोरोना के 18,738 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, एक दिन पहले 19,406 नए मरीज सामने आए थे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि, देश में अब सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 1,34,933 हो गई है। अधिकारियों ने बताया की, कोरोना के कुल मामलों के मुकाबले सक्रिय मरीज 0.31 प्रतिशत हैं।

मौतों का आंकड़ा 5 लाख के पार

बता दें की बीते 24 घंटों में देश में कोरोना से 40 लोगों की मौत हो गई है। इसमें केरल में पहले की हुई आठ पुरानी मौतों को भी जोड़ा गया है। इसी के साथ देश में कोरोना महामारी से होने वाली कुल मौतों का आंकड़ा अब 5,26,689 पहुंच चुका है। बीते 24 घंटों में 9 मौतें महाराष्ट्र, चार-चार मौतें छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल, तीन मणिपुर, दो मध्यप्रदेश, वहीं बिहार, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, कर्नाटक, केरल, मेघालय, ओडिशा, पंजाब और त्रिपुरा में एक-एक मौत हुई है।

 

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन