July 27, 2024
  • होम
  • Manipur Election Result: जानिए, मणिपुर की वो पांच सीटें, जहां हार-जीत का अंतर 500 वोट से भी कम रहा

Manipur Election Result: जानिए, मणिपुर की वो पांच सीटें, जहां हार-जीत का अंतर 500 वोट से भी कम रहा

  • WRITTEN BY: Vaibhav Mishra
  • LAST UPDATED : March 11, 2022, 5:46 pm IST

संबंधित खबरें

Manipur Election Result:

नई दिल्ली, मणिपुर विधानसभा चुनाव परिणाम (Manipur Election Result) सामने आ गया है. वर्तमान में राज्य की सत्ता चला रही भाजपा पर जनता ने एक बार फिर से अपना भरोसा दिखाया है. चुनाव परिणाम के बाद भाजपा सबसे ज्यादा 32 सीटों मिली है जो बहुमत से 1 ज्यादा है. मणिपुर में विधानसभा की कुल 60 सीटें है और बहुमत का आंकड़ा 21 है. विपक्षी दलों की बात करे तो कांग्रेस पार्टी सिर्फ 5 सीटों पर ही जीत हासिल कर सकी है. राज्य के दो क्षेत्रीय दल एनपीपी, एनपीएफ और निर्दलीय उम्मीदवारों ने मिलाकर 23 सीट पर विजय हासिल की है।

बात करे मणिपुर राज्य की तो 60 विधानसभा वाले इस राज्य में विधानसभा सीटों पर हार जीत का अंतर हमेशा कम ही रहता है. इस बार के विधानसभा चुनाव में भी कई ऐसी सीटें रही है जहां पर 500 से भी कम वोटों से हार जीत का फैसला हुआ है

मणिपुर की वो सीटें जहां पर हार-जीत का अंतर 500 से कम रहा-

विधानसभा- कुंबी
विजयी उम्मीदवार (पार्टी) – एस. प्रेमचंद्र सिंह (बीजेपी)
हारा उम्मीदवार (पार्टी)- अहंथम शंजॉय सिंह (जेडीयू)
हार- जीत का अंतर – 372

विधानसभा- खुंद्राकपम
विजयी उम्मीदवार (पार्टी) – टी. लोकेश्वर सिंह (कांग्रेस)
हारा उम्मीदवार (पार्टी)- थंगजाम मोहेंद्रो सिंह (बीजेपी)
हार- जीत का अंतर – 215

विधानसभा- किसामथोंग
विजयी उम्मीदवार (पार्टी) – एस निशिकांत सिंह (निर्दलीय)
हारा उम्मीदवार (पार्टी)- महेश्वर थौनाओजामी (रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया, अठावले)
हार- जीत का अंतर – 187

विधानसभा- लामलई
विजयी उम्मीदवार (पार्टी) – खोंगबेंताबम इबोमचा
हारा उम्मीदवार (पार्टी)- क्षत्रिमयम बीरेन सिंह (जेडीयू)
हार- जीत का अंतर – 121

विधानसभा- वाबगई
विजयी उम्मीदवार (पार्टी) – डॉ. उषम देबेन सिंह (बीजेपी)
हारा उम्मीदवार (पार्टी)- एमडी फजूर रहीम (कांग्रेस)
हार- जीत का अंतर – 50

 

यह भी पढ़ें:

Election Results 2022 Live Updates: यूपी समेत पांच राज्य में वोटों की गिनती शुरू , कुछ देर में आएगा पहला रुझान

Order of North Eastern Railway Lucknow Division बलिया में दोहरीकरण से लखनऊ-छपरा समेत 14 ट्रेनें निरस्त, पूवोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल का आदेश

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन