July 27, 2024
  • होम
  • हिमाचल में ये सीटें करेंगी भाजपा की किस्मत का फैसला

हिमाचल में ये सीटें करेंगी भाजपा की किस्मत का फैसला

  • WRITTEN BY: Aanchal Pandey
  • LAST UPDATED : December 8, 2022, 12:26 pm IST

शिमला. हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव परिणाम अब साफ़ हो गए हैं. यहाँ रुझानों में कांग्रेस को बहुमत मिल गई है. रुझानों के मुताबिक, कांग्रेस 38 और भाजपा 27 सीटों पर आगे चल रही है. लेकिन, इसी में नौ सीटें ऐसी हैं जिनमें वोटों का मार्जिन सौ से भी कम है, यहाँ भाजपा और कांग्रेस में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है.

ये है वो सीटें

भट्टियत
फतेहपुर
ऊना
लाहौल स्पीति
मनाली
बंजर
सुजानपुर
बिलासपुर
श्री रेणुकाजी
शिलाई
जुब्बल कोटखाई
रामपुर

हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों के लिए 12 नवंबर को मतदान हुआ था, इसके नतीजे भी आठ दिसंबर को आएँगे. हिमाचल में इस बार 75 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ था, बता दें, पिछले दिनों चुनाव आयोग की टीम ने राज्य का दौरा करके चुनावी तैयारियों का जायजा लिया था. साल 2017 में हिमाचल विधानसभा की 68 सीटों के लिए 9 नवंबर को वोटिंग हुई थी. 68 सीटों वाली विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल जनवरी 2023 में खत्म हो रहा है, ऐसे में इससे पहले राज्य में चुनाव होना है. साल 2017 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने 44 सीटों पर जीत हासिल की थी तो कांग्रेस को 21 सीटों पर जीत मिली थी, वहीं बाकी 3 सीटें अन्य के खाते में आई थी. जिसके बाद भाजपा ने जयराम ठाकुर को मुख्यमंत्री बनाया गया था.’

सत्ता परिवर्तन का रिवाज है

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में पिछले लगभग चार दशक से हर पांच साल में सत्ता परिवर्तन की परंपरा रही है। साल 1985 के बाद से राज्य में कोई भी पार्टी अपनी सरकार को रिपीट नहीं कर पाई है। वर्तमान में हिमाचल की सत्ता में काबिज बीजेपी की कोशिश इसी रिवाज को तोड़कर अपना राज कायम रखने की है, लेकिन वो कामयाब होती नजर नहीं आ रही है।

Sardarsahar By-Election : क्या भाजपा जमाएगी कांग्रेस की सीट पर कब्ज़ा? आज आएगा सरदारशहर उपचुनाव का नतीजा

Assembly Elections Results: हिमाचल-गुजरात के नतीजे आज, 8 बजे से शुरू होगी मतगणना

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन