July 27, 2024
  • होम
  • बारिश के बाद गुरुग्राम में रेंगते रहे वाहन, दिल्ली बॉर्डर से राजीव चौक तक लगा लंबा जाम

बारिश के बाद गुरुग्राम में रेंगते रहे वाहन, दिल्ली बॉर्डर से राजीव चौक तक लगा लंबा जाम

  • WRITTEN BY: Vikas Rana
  • LAST UPDATED : July 28, 2023, 9:24 pm IST

नई दिल्ली। दिल्ली और गुरुग्राम में शुक्रवार शाम को अचानक हुई बारिश के बाद कई इलाकों में जलभराव देखने को मिल रहा है। इसके कारण सड़कों पर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया।

बारिश के कारण लगा जाम

शाम को करीब साढ़े पांच बजे अचानक घने काले बादल छा गए और बारिश होने लगी। इसके बाद हुई बारिश से राजीव चौक की पार्किंग, ओल्ड ज्यूडिशियल कॉम्प्लेक्स, दिल्ली-जयपुर हाईवे और नरसिंहपुर सर्विस लेन पानी में डूब गए। इसके अलावा हीरो होंडा चौक से लेकर नरसिंहपुर तक ट्रैफिक जाम लग गया। अचानक हुई बारिश से हुए जलभराव के कारण ऑफिस से घर जा रहे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। फिलहाल अभी भी सड़कों पर ट्रैफिक जाम की स्थित बनी हुई हैं।

तापमान में आई गिरावट

बारिश होने से मौसम सुहाना हो गया है। जिस कारण तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। दिल्ली में न्यूनतम तापमान 26.6 और अधिकतम तापमान 35.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी दो दिनों में वर्षा होने का अनुमान है।

सालों पहले बने Apple के शूज, लाखों रुपये में हो रही है नीलामी

कल मणिपुर जाएगा INDIA गठबंधन का डेलिगेशन, राज्यपाल से करेगा मुलाकात

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन