July 27, 2024
  • होम
  • महाराष्ट्र: एक नाले में दम घुटने से चार लोगों की मृत्यु, बचाने वालों की भी मौत

महाराष्ट्र: एक नाले में दम घुटने से चार लोगों की मृत्यु, बचाने वालों की भी मौत

  • WRITTEN BY: Riya Kumari
  • LAST UPDATED : March 15, 2023, 5:28 pm IST

पुणे: महाराष्ट्र के बारामती से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पुणे के बारामती में नाले में दम घुटने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई. यह परिवार एक बायोगैस की टंकी की सफाई के दौरान नाले में घुसा था. जहां हादसे में पिता-पुत्र समेत चचेरे भाई और एक अन्य व्यक्ति की भी जान चली गई. जानकारी के अनुसार मरने वालों की पहचान प्रकाश सोपान आटोले, प्रवीण भानुदास आटोले, भानुदास आनंदराव आटोले और बापूराव लहूजी गण्हावे है. हादसे के बाद पूरे परिवार में मातम है जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया की बाकी के दो लोग बचाने के लिए अंदर गए थे.

मोटर पाइप की सफाई के लिए घुसा युवक

दरअसल प्रवीण अटोले नाम का एक व्यक्ति बुधवार(15 मार्क) को मोटर पाइप साफ करने के लिए बड़े नाले के अंदर गया था. इस दौरान वह बदबू से बेहोश हो गया. उसे बचाने के लिए जब उसके पिता नाले में घुसे तो उनकी भी हालत खराब हो गई. दोनों पिता-पुत्र बेहोश हो गए जिन्हें बचाने के लिए दो अन्य लोग अंदर गए और उनकी भी मौत हो गई. बताया जा रहा है आखिर में गए दोनों व्यक्ति भी उसी परिवार से ताल्लुक रखते हैं. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन