✕
घर में कभी भी इन 4 चीजों को ना छोड़े खुला, बना देंगे पूरी तरह कंगाल
Jul 05, 2025
Jul 05, 2025
घर में कभी भी इन 4 चीजों को ना छोड़े खुला, बना देंगे पूरी तरह कंगाल
घर में चीजों के उचित रख-रखाव और आर्थिक मोर्चे पर व्यक्ति की स्थिति मजबूत करने में वास्तु शास्त्र बहुत मददगार है।
वास्तु विशेषज्ञों का कहना है कि घर में चार चीजों को कभी भी खुला नहीं छोड़ना चाहिए। ऐसा करने से घर में दरिद्रता और दुख का वास होता है।
नमक- वास्तु के अनुसार, रसोई में नमक को कभी भी खुला नहीं छोड़ना चाहिए। ज्योतिष में नमक का संबंध चंद्रमा से है।
नमक को खुला छोड़ने से कुंडली में चंद्रमा कमजोर होता है। इससे व्यक्ति को मन, भावनाओं, व्यक्तिगत और पेशेवर जीवन में परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
अलमारी- घर की अलमारी को खुला छोड़ने से देवी लक्ष्मी नाराज होती हैं। ऐसे घर में दरिद्रता का वास होता है और व्यक्ति दरिद्रता से तंग आ जाता है।
खाद्य पदार्थ- घर में खाद्य पदार्थ को कभी भी खुला नहीं छोड़ना चाहिए। इससे मां अन्नपूर्णा नाराज होती हैं और घर में अन्न और धन की कमी होती है।
दूध- ज्योतिषियों का कहना है कि रसोई में दूध को कभी भी खुला नहीं छोड़ना चाहिए। इससे कुंडली में शुक्र कमजोर होता है।
Read More
सर्दियों में जा रही हैं बच्चों के लिए लेने कपड़े? तो जरूर ट्राई करें ये गर्म और कंफर्टेबल जैकेट डिजाइन!
अलसी खाने से ये बीमारी होती है ठीक! जानें इसकी तासीर ठंडी होती है या गर्म?
इस विटामिन की कमी से उदास रहते हैं आप, हर वक्त करता है रोने का मन!
शाम की चाय के साथ बनाएं लच्छेदार और क्रिस्पी पकौड़ा, हर बाईट में मिलेगा सॉलिड मजा!