आखिर किसने रुकवाया था भारत-पाक युद्ध? भारत के इस शख्स ने खोले सारे पोल
Jul 01, 2025
Jul 01, 2025
आखिर किसने रुकवाया था भारत-पाक युद्ध? भारत के इस शख्स ने खोले सारे पोल
भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को आर्थिक हमला बताया है।
उन्होंने कहा कि इस हमले का मकसद कश्मीर में पर्यटन को नुकसान पहुंचाना था।
जयशंकर ने साफ कहा कि भले ही भारत को परमाणु हमले की धमकी दी जाए, लेकिन पाकिस्तान से आने वाले आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई बंद नहीं होगी।
न्यूयॉर्कम में न्यूजवीक से बातचीत में एस जयशंकर ने कहा कि यह हमला सिर्फ लोगों को डराने के लिए नहीं किया गया,
बल्कि कश्मीर के लिए आय का सबसे बड़ा स्रोत पर्यटन को खत्म करने की मंशा से किया गया।
विदेश मंत्री ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस बयान को गलत बताया जिसमें उन्होंने कहा था कि
अमेरिका ने व्यापार समझौते पर दबाव बनाकर भारत और पाकिस्तान को युद्ध विराम के लिए मजबूर किया।
उन्होंने कहा कि 10 मई की सुबह उनकी अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो से बातचीत हुई थी, जिसमें रुबियो ने कहा था कि पाकिस्तान बातचीत के लिए तैयार है।
उसी दिन दोपहर में पाकिस्तान के डीजीएमओ मेजर जनरल काशिफ अब्दुल्ला ने सीधे भारत के डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई को फोन किया और युद्धविराम की अपील की।