✕
बची हुई दाल से झटपट बनाएं ये 5 नाश्ते
Jul 18, 2025
Jul 18, 2025
बची हुई दाल से झटपट बनाएं ये 5 नाश्ते
क्या आपके फ्रिज में बची हुई दाल पड़ी है? इसे दोबारा गर्म करके चावल या रोटी के साथ खाने के बजाय, आप कुछ स्नैक्स बना सकते हैं।
चाय के साथ इन झटपट शाम के स्नैक्स को आज़माएँ।
दाल वड़ा
दाल को कटी हुई मिर्च, प्याज और करी पत्ते के साथ मिलाएँ। इस मिश्रण को बेसन के घोल में लपेटकर दाल वड़े तल लें।
दाल ढोकला
भीगी हुई दाल की बजाय, आप बची हुई दाल से गुजराती ढोकला बना सकते हैं।
दाल कटलेट
बची हुई दाल को कटे हुए प्याज, हरा धनिया और मसालों के साथ मिलाकर दाल कटलेट बनाए जा सकते हैं।
दाल पकौड़े
दाल पकौड़े बनाने के लिए, बची हुई दाल को बेसन, प्याज, मिर्च और मसालों के साथ मिलाएँ। मिश्रण को डीप फ्राई करें और आनंद लें।
दाल चीला
बची हुई दाल को कटी हुई सब्जियों और मसालों के साथ मिलाकर एक चिकना घोल बनाएँ और दाल चीला बनाएँ।
Read More
सर्दियों में जा रही हैं बच्चों के लिए लेने कपड़े? तो जरूर ट्राई करें ये गर्म और कंफर्टेबल जैकेट डिजाइन!
अलसी खाने से ये बीमारी होती है ठीक! जानें इसकी तासीर ठंडी होती है या गर्म?
इस विटामिन की कमी से उदास रहते हैं आप, हर वक्त करता है रोने का मन!
शाम की चाय के साथ बनाएं लच्छेदार और क्रिस्पी पकौड़ा, हर बाईट में मिलेगा सॉलिड मजा!