July 27, 2024
  • होम
  • Modi Sirname Case: राहुल गांधी की 2 साल की सजा जारी रहेगी, गुजरात HC ने खारिज की याचिका

Modi Sirname Case: राहुल गांधी की 2 साल की सजा जारी रहेगी, गुजरात HC ने खारिज की याचिका

  • WRITTEN BY: Riya Kumari
  • LAST UPDATED : July 7, 2023, 11:30 am IST

अहमदाबाद : सूरत सेशन कोर्ट के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अब गुजरात हाई कोर्ट से भी बड़ा झटका लगा है. जहां कांग्रेस के पूर्व सांसद राहुल गांधी द्वारा दायर उस याचिका को खारिज कर दिया गया है जिसमें मोदी सरनेम मामले में सूरत की निचली अदालत के फैसले को चुनौती दी गई थी. बता दें, ये मामला चार साल पुराना है जब साल 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी ने कर्नाटक में एक रैली के मोदी सरनेम को लेकर विवादित टिप्पणी कर दी थी. सूरत की निचली अदालत ने इस मामले में राहुल गांधी को इसी साल 23 मार्च को दो साल की सजा सुनाई थी.

‘हस्तक्षेप करने की कोई जरूरत नहीं’

गुजरात हाई कोर्ट की बेंच ने राहुल गांधी की याचिका को खारिज करते हुए कहा कि ट्रायल कोर्ट का दोषी ठहराने का आदेश उचित है, उक्त आदेश में हस्तक्षेप करने की कोई जरूरत नहीं है. इसलिए आवेदन खारिज किया जाता है. कोर्ट ने आगे कहा कि राहुल गांधी के खिलाफ कम से कम 10 आपराधिक मामले लंबित हैं.

चुनाव नहीं लड़ पाएंगे राहुल

इस दौरान गुजरात हाईकोर्ट ने कहा कि राहुल गांधी चुनाव नहीं लड़ पाएंगे या संसद सदस्य (सांसद) के रूप में अपनी स्थिति के निलंबन को रद्द करने की मांग नहीं कर पाएंगे। वह हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील कर सकते हैं।

 

अब राहुल गांधी के पास क्या विकल्प?

अब गुजरात हाई कोर्ट से भी राहुल गांधी को राहत ना मिलने पर उनके पास क्या विकल्प बचते हैं ये भी बड़ा सवाल है. अब राहुल हाईकोर्ट में डिविजन बेंच में अपील कर सकते हैं. इसके अलावा अगर वह चाहें तो सुप्रीम कोर्ट में भी जा सकते हैं जिसका ज़िक्र उच्च न्यायलय अपने फैसले में कर चुका है. यदि सुप्रीम कोर्ट अपने फैसले में राहुल की सजा पर रोक लगा देती है तो उन्हें संसदीय सदस्यता फिर मिल जाएगी.

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन