July 27, 2024
  • होम
  • Twin tower demolition live: 42 सेकंड के वीडियो में देखिए कैसे मलबे में तब्दील हुई भ्रस्टाचार की इमारत

Twin tower demolition live: 42 सेकंड के वीडियो में देखिए कैसे मलबे में तब्दील हुई भ्रस्टाचार की इमारत

  • WRITTEN BY: Aanchal Pandey
  • LAST UPDATED : August 28, 2022, 3:39 pm IST

 

नोएडा, नोएडा में सुपरटेक के दो ट्विन टावर को रविवार को पलक झपकते ही जमींदोज कर दिया गया, 30 और 32 मंजिला की ये गगनचुंबी भ्रष्टाचार की इमारतें बस चंद सेकेंड्स में ही मिट्टी में मिल गईं. बस एक बटन दबाते ही पूरी इमारत धराशाई हो गई. 9000 से ज्यादा छेद कर 3700 किलो बारूद भर इस टावर को ध्वस्त किया गया है, इसके बाद तीन किलोमीटर इलाके तक धूल फैलती दिखी. प्रदूषण पर काबू पाने के लिए एंटी फगिंग गन और 75 वाटर टैंक पूरी तरह तैयार थे, ध्वस्तीकरण के बाद मौके पर धुंए का गुबार देखने को मिल रहा है.

नोएडा के सेक्टर-93 में स्थित सुपरटेक के ट्विन टावर को आज 3700 किलोग्राम विस्फोटक के जरिए जमींदोज कर दिया गया। बताया जा रहा है कि इस विध्वंस में आस-पास की इमारतों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा हैं। बता दें कि सिर्फ 9 सेकेंड में भ्रष्टाचार की ये इमारत ढह गई।

इमारत गिरते ही उठे धूल के गुबार

दोपहर 2.30 बजे ट्विन टावर को विस्फोट कर ढहा दिया गया। टावर में विस्फोट होते ही चारो तरफ धूल के गुबार उठ गए। इमारत ढहते हुए देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग ट्विन टावर से दूर मौजूद थे।

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन