July 27, 2024
  • होम
  • Balasore train accident: आज बालासोर जाएंगे PM मोदी, ट्रेन हादसे वाली जगह का करेंगे मुआयना

Balasore train accident: आज बालासोर जाएंगे PM मोदी, ट्रेन हादसे वाली जगह का करेंगे मुआयना

  • WRITTEN BY: Vaibhav Mishra
  • LAST UPDATED : June 3, 2023, 11:32 am IST

नई दिल्ली/भुवनेश्वर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ओडिशा के बालासोर जाएंगे. यहां वे ट्रेन हादसे वाली जगह का मुआयना करेंगे. इसके बाद पीएम कटक के अस्पताल में घायलों से मुलाकात करेंगे. बताया जा रहा है कि ओडशा जाने से पहले प्रधानमंत्री दिल्ली में ट्रेन हादसे को लेकर एक अहम बैठक भी करेंगे.

बता दें कि, रेल हादसे में अब तक 238 की मौत हो चुकी है, इसके साथ ही 650 से ज्यादा लोग घायल है, जिन्हें बालासोर के आसपास के इलाकों में स्थित अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

प्रधानमंत्री मोदी ने जताया दुख

इससे पहले पीएम मोदी ने ओडिशा में हुए रेल हादसे पर दुख जताते हुए अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि, ‘ओडिशा में ट्रेन हादसे से व्यथित हूं. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. घायल जल्द स्वस्थ हों. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की और स्थिति का जायजा लिया. दुर्घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है और प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता दी जा रही है.’

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने क्या कहा?

हादसे का जायजा लेने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि जिनके परिवार के सदस्यों की इस हादसे में मृत्यु हो गई, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. उन्हें सरकार हर संभव मदद करेगी. रेलवे ने कल ही मुआवजे का ऐलान कर दिया था, जांच कमेटी का भी गठन किया गया है. रेलवे, NDRF, SDRF की टीम बचाव कार्य में जुटी हुई. फिलहाल हमारा ध्यान बचाव कार्य पर है. राहत और बचाव कार्य खत्म होने के बाद ही बहाली का कार्य शुरू कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि पहले से ही बहाली के लिए मशीनें तैनात हैं.

कैसे हुआ इतना भीषण हादसा?

यह हादसा कल शाम करीब 7 बजे बालासोर के बहानगा बाजार स्टेशन के पास हुआ, जब कोलकाता से चेन्नई जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस और यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस डिरेल हो गई. इसके बाद कोरोमंडल ट्रेन एक मालगाड़ी से जा टकराई. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, पहले यशंवतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस डिरेल हुई और इसके कुछ डिब्बे दूसरी पटरी पर पलट गए और वे दूसरी तरफ से आ रही शामीमार-चेन्नई कोरमंडल से टकरा गए. इसके बाद कोरोमंडल ट्रेन के भी कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए और दूसरे ट्रैक पर मालगाड़ी से टकरा गए. कुछ डिब्बे तो मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गए.

ओडिशा ट्रेन हादसे की जांच करेगा ये अफसर, रेल मंत्री से इस्तीफे की हो रही मांग

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन