July 27, 2024
  • होम
  • Aadhaar card: WhatsApp की मदद से कर सकतें हैं अपना Aadhaar Card डाउनलोड, ये हैं आसान तरीका

Aadhaar card: WhatsApp की मदद से कर सकतें हैं अपना Aadhaar Card डाउनलोड, ये हैं आसान तरीका

  • WRITTEN BY: Satyam Kumar
  • LAST UPDATED : October 5, 2022, 10:42 am IST

नई दिल्लीः भारत में डिजिटल क्रांति से डॉक्यूमेंट निकालना और भी आसान हो गया हैं। अपने कागजातों की सॉफ्ट कॉपी बनाकर रखना और जरूरत पड़ने पर कहीं भी- कभी भी डाउनलोड कर लेना। इन्हीं कारणों को ध्यान में रखते हुए इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने आम जनता की सुविधा के लिए DigiLocker नामक सेवा शुरू किया था। आम नागरिक डिजिलॉकर में डॉक्यूमेंट्स को डिजिटल फॉर्मेट में रखा जा सकता है। डिजिलॉकर में कोई भी व्यक्ति Aadhaar Card, ड्राइविंग लाइसेंस समेत अन्य जरूरी दस्तावेजों को अपलोड कर सकते हैं। हम आज इस लेख में कुछ आसान स्टेप्स की मदद से बताने जा रहे हैं कि कैसे आप WhatsApp की सहायता से अपने आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं।

ऐंसे करें WhatsApp से डाउनलोड

  1. सबसे पहले अपने फोन में +91-9013151515 मोबाइल नंबर को सेव करें।
  2. यह नंबर MyGov HelpDesk का है।
  3. मोबाइल नंबर सेव करने के बाद व्हाट्सऐप में अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट को रिफ्रेश रेट करें।
  4. रिफ्रेश करने के बाद MyGov HelpDesk पर क्लिक करें
  5. चैटबॉक्स को खोलने के बाद आपको Namaste या फिर Hi लिखकर भेजना होगा।
  6. इसके बाद चैटबॉक्स आपसे DigiLocker और Cowin सेवा में से किसी एक को चुनने के लिए कहेगा।
  7. वहां आपको डिजिलॉकर सर्विस को सेलेक्ट करें।
  8. सेलेक्ट करने के बाद आपसे पूछा जाएगा कि क्या आपके पास पहले से डिजिलॉकर अकाउंट है?
  9. अगर अकाउंट है तो YES पर क्लिक करें।
  10. अगर अकाउंट नहीं है, तो पहले आपको डिजिलॉकर ऐप या फिर आधिकारिक साइट पर जाकर अपना अकाउंट बनाएं।
  11. इसके बाद आपसे 12 अंकों का Aadhaar Card नंबर डालना होगा
  12. जिसे वेरिफाई करने के लिए आपके मोबाइल पर ओटीपी भेजा जाएगा।
  13. मोबाइल नंबर पर प्राप्त हुए ओटीपी को दर्ज करें।
  14. ओटीपी डालने के बाद आपको आपके डिजिलॉकर से जुड़ी सभी दस्तावेज सामने आ जाएंगे।
  15. उसके बाद व्हॉट एप पर आधार कार्ड ऑप्शन को चुनने के लिए 1 लिखकर भेजना होगा,
  16. जैसे ही आप 1 लिखकर भेजेंगे, आपको आधार कार्ड पीडीएफ में मिल जाएगा।

ध्यान दें: यहां आप एक समय में एक ही दस्तावेज यानी डॉक्यूमेंट को डाउनलोड कर पाएंगे। यह सिर्फ डिजिलॉकर द्वारा जारी डॉक्यूमेंट्स ही उपलब्ध होगा।

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन