July 27, 2024
  • होम
  • गांव के सरपंच से ओडिशा के सीएम तक… जानें कौन हैं नए मुख्यमंत्री मोहन माझी?

गांव के सरपंच से ओडिशा के सीएम तक… जानें कौन हैं नए मुख्यमंत्री मोहन माझी?

  • WRITTEN BY: Pooja Thakur
  • LAST UPDATED : June 11, 2024, 7:07 pm IST

Odisha CM Mohan Manjhi: ओडिशा को 24 साल के बाद नया मुख्यमंत्री मिला है। राज्य में सत्ता परिवर्तन के बाद बीजेपी ने मोहन चरण मांझी को सूबे का नया मुख्यमंत्री बनाया है। यूपी और मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की तरह ओडिशा में भी भाजपा ने एक सीएम और दो डिप्टी सीएम का फार्मूला अपनाया है।

दो डिप्टी सीएम

ओडिशा में पार्वती फरीदा और केवी सिंह देव को डिप्टी सीएम बनाया गया है। वहीं मुख्यमंत्री मोहन माझी ओडिशा की राजनीति में पहली बार उभर कर सामने आये हैं। आइये जानते हैं कौन हैं मोहन माझी जिन्हें बीजेपी ने मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बिठाया है-

कौन हैं मोहन माझी (Who is Mohan Majhi)

मोहन माझी ओडिशा के नए सीएम होंगे।

वो बुधवार को सीएम पद की शपथ लेंगे।

वो ओडिशा के क्योंझर सीट से बीजेपी के विधायक हैं।

क्योंझर एसटी आरक्षित सीट है।

52 साल के मोहन माझी चार बार के विधायक हैं।

उन्होंने बीजू जनता दल के मीना माझी को 11,577 वोटों से हराया।

सरपंच से मुख्यमंत्री तक….

मोहन माझी ने 2000 में पहली बार विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की थी। इसके बाद साल 2004 में भी चुनाव में जीत हासिल की। वो भाजपा के पुराने कार्यकर्ता रहे हैं। साल 2000 में विधायक बनने से पहले वो गांव के सरपंच थे। 1997 से 2000 तक उन्होंने सरपंच बनकर काम किया। ओडिशा में आदिवासी वोटों को बीजेपी के पक्ष में करने में इनका अहम योगदान रहा है। मोहन माझी ढेंकनाल लॉ कॉलेज उत्कल यूनिवर्सिटी से एलएलबी और सैम होइगॉन बोहोम इंस्टीट्यूट एट टेक्नोलॉजी एंड साइंस से एमए कर चुके हैं।

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन