July 27, 2024
  • होम
  • UP STF को मिली बड़ी कामयाबी, RO-ARO पेपर लीक मामले में चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

UP STF को मिली बड़ी कामयाबी, RO-ARO पेपर लीक मामले में चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

  • WRITTEN BY: Mohd Waseeque
  • LAST UPDATED : April 21, 2024, 8:36 pm IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग समीक्षा अधिकारी-सहायक समीक्षा अधिकारी (RO-ARO) की प्रारंभिक परीक्षा-2023 में पेपर लीक होने के बाद रद्द कर दिया था. अब RO-ARO पेपर लीक मामले में यूपी एसटीएफ को एक बड़ी कामयाबी मिली है.

लखनऊ के कालिंदी पार्क के सामने से हुए गिरफ्तार

चारों शातिर युवकों के पास से भारी मात्रा में नगद पैसे, मोबाइल, महत्वपूर्ण कागजात बरामद किए गए हैं. UP STF ने इन सभी आरोपियों को मंझनपुर कोतवाली पुलिस को सौंप दिया, मंझनपुर कोतवाली पुलिस ने चारों आरोपियों न्यायालय में पेश किया जहां से अदालत ने सभी को जेल भेज दिया. सभी गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने धारा 420, 467, 468, 471, 34, 201 के तहत थाना मंझनपुर जिला कौशांबी में FIR दर्ज किया है. यूपी एसटीएफ ने चारों आरोपियों को लखनऊ पब्लिक स्कूल वृन्दावन के पास मौजूद कालिन्दी पार्क के सामने से 20 अप्रैल को शाम 6.30 बजे गिरफ्तार किया है.

आरोपी शरद सिंह पटेल पहले भी जा चुका है जेल

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में शरद सिंह पटेल जो पूर्व में वीडीओ परीक्षा-2019 में वाराणसी पुलिस द्वारा जेल जा चुका है. इस मामले पर उसने बताया कि सौरभ शुक्ला (प्रबन्धक, जीडी मेमोरियल पब्लिक स्कूल पारा लखनऊ) के साथ मिलकर आरओ-एआरओ (RO-ARO) परीक्षा 2023 का पेपर परीक्षा केन्द्र से आउट कराने का प्लान बनाया था. जबकि तीन अन्य आरोपी अर्पित विनीत यषवंत ने कमलेश कुमार पाल उर्फ केके से 5 लाख रुपये में पेपर आउट कराना हुआ था. जिसके बाद उसने 1 लाख रूपये परीक्षा से पहले में एडवांस प्राप्त किया, बाकी पैसे काम होने के बाद देना तय हुआ था.

गिरफ्तार चारों आरोपियों के नाम

आरोपी अभिषेक शुक्ला पुत्र सन्दीप शुक्ला निवासी 232/30 मक्का बाग राजा बाजार चौक लखनऊ
आरोपी कमलेश कुमार पाल पुत्र राम दुलार पाल निवासी चकचुरावन कमलदीपुर थाना झूसी जिला- प्रयागराज
आरोपी अर्पित विनीत यषवंत पुत्र सुशील कुमार यशवंत, निवासी- 54/148बी म्योराबाद, थाना-कैंट, जिला- प्रयागराज
आरोपी डॉ शरद सिंह पटेल पुत्र नन्दलाल सिंह पटेल, ग्राम कैलाहट पो- पचेवरा, थाना-चुनार, जिला-मिर्जापुर

आरोपियों के पास से मिले ये सामान

दो लाख दो हजार चार सौ पचास रुपये
1 प्रश्न-पत्र RO/ARO परीक्षा-2023
2 आधार कार्ड
9 मोबाइल फोन
1 काले रंग की Verna कार जिसका नंबर UP32KZ1579
1 सफेद रंग की Eco Sport कार जिसका नंबर UP70EM6624

ये भी पढ़ें- RO ARO Exam: यूपी आरओ एआरओ परीक्षा में गड़बड़ी की होगी जांच, सीएम योगी ने दिए आदेश

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन