July 27, 2024
  • होम
  • Delhi: बाढ़ के मद्देनजर 16 जुलाई तक बंद रहेंगे स्कूल

Delhi: बाढ़ के मद्देनजर 16 जुलाई तक बंद रहेंगे स्कूल

नई दिल्ली. भारी बारिश ने दिल्ली को बाढ़ जैसी स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया है. शासन-प्रशासन लगातार इस पर नजर बनाए हुए हैं. इसके साथ केंद्र सरकार भी इसको लेकर लगतार अपडेट ले रही है. अब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बाढ़ के मद्देनजर सभी स्कूलों को 16 जुलाई तक के लिए बंद कर दिया गया है.

शिक्षा निदेशालय ने दिया आदेश

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बाढ़ के मद्देनजर 16 जुलाई तक सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है. दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय इसको लेकर आदेश जारी किया है.

सुश्रुत ट्रॉमा सेंटर में घुसा बाढ़ का पानी

राष्ट्रीय राजधानी में बाढ़ से स्थिति इतनी ज्यादा खराब है कि मेटकाफ रोड स्थित सुश्रुत ट्रॉमा सेंटर में भी बाढ़ का पानी घुस गया है. बता दें कि लोगों को लोक नायक जय प्रकाश (LNJP)में शिफ्ट किया गया है.

रिहायशी इलाकों की तरफ बढ़ रहा पानी

इस समय देश की राजधानी में बाढ़ का कहर देखने को मिल रहा है. जैसे-जैसे यमुना का पानी बढ़ रहा है वैसे-वैसे खतरे की घंटी तेज होती जा रही है. तटीय इलाकों से बढ़कर पानी अब रिहायशी इलाकों तक पहुंच गया है. बाढ़ और बारिश ने दिल्ली के जन-जीवन को बुरी तरह से प्रभावित कर दिया है. आधी दिल्ली की आबादी इसी दहशत में जी रही है कि कब उनके घर में यमुना का पानी प्रवेश कर जाए.

 

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन