July 27, 2024
  • होम
  • राजस्थान: सीएम अशोक गहलोत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पीएम मोदी पर किया पलटवार, कहा-राजस्थान के स्वाभिमान पर की चोट

राजस्थान: सीएम अशोक गहलोत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पीएम मोदी पर किया पलटवार, कहा-राजस्थान के स्वाभिमान पर की चोट

जयपुर: राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने जयपुर में 22 जुलाई को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान केंद्र सरकार और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि मणिपुर को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गंभीर नहीं हैं. पिछले 77 दिनों से मणिपुर जल रहा है लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने इस बात को लेकर संसद में एक बयान तक जारी नहीं किया है।

सीएम गहलोत ने क्या कहा?

सीएम गहलोत ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान ने राजस्थान के स्वाभिमान पर चोट की है. मणिपुर को लेकर अभी तक पीएम मोदी एक भी मीटिंग नहीं बुलाई है. उन्होंने कहा कि मणिपुर मामले को लेकर पीएम मोदी चंद सेकेंड में अपना बयान देकर एक औपचारिकता पूरी कर दी. सीएम गहलोत ने ये भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लापरवाही के कारण मणिपुर में ये सबकुछ हो रहा है.

कक्षा 8वीं तक पढ़ाई मुफ्त की

इसके अलावा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपनी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि हमने राजस्थान में फूड सिक्योरिटी एक्ट लागू किया, साथ ही कक्षा 8वीं तक पढ़ाई मुफ्त की.

Parliament Monsoon Session: राज्यसभा की कार्यवाही 24 जुलाई तक के लिए स्थगित

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन