रायपुर। रायपुर में इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है। मोतीबाग इलाके में स्थित एक कॉम्प्लेक्स में भीषण आग लगी है, जिसमें पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम समेत 5-6 दुकानें जलकर खाक हो गईं हैं। कॉम्प्लेक्स के बाहर खड़ी कुछ गाड़ियां भी इस भीषण आग के चपेट में आकर पूरी तरह से जल चुकीं हैं।
परिसर की पहली मंजिल में कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। आग की सूचना मिलने के बाद दमकल व पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। यहां एटीएम के अलावा उसके बगल में पीएनबी का पूरा बैंक भी है। साथ ही ई-वाहनों का आउटलेट भी बताया जा रहा है। इसके अलावा इस परिसर में और भी कई कार्यालय संचालित होते हैं, जिनमें रखा सामान इस आग की चपेट में आ गया है। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है।
अमरनाथ यात्रा के सुरक्षा इंतजाम की समीक्षा करेंगे अमित शाह, तैयार होगा फुल प्रूफ प्लान
PM मोदी ने की OpenAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन से मुलाकात, AI को लेकर हुई चर्चा