July 27, 2024
  • होम
  • पंजाब : 28 जुलाई से 12500 कच्चे शिक्षक हो जाएंगे पक्के, CM मान सौंपेगे नियुक्ति पत्र

पंजाब : 28 जुलाई से 12500 कच्चे शिक्षक हो जाएंगे पक्के, CM मान सौंपेगे नियुक्ति पत्र

  • WRITTEN BY: Noreen Ahmed
  • LAST UPDATED : July 22, 2023, 12:47 pm IST

चंडीगढ़: सालों से शिक्षा विभाग में काम कर रहे शिक्षकों के लिए पंजाब सरकार ने बड़ा ऐलान किया है. शिक्षा विभाग में कच्चे तौर पर लगाए गए 12500 शिक्षकों को पंजाब सरकार अब पक्का करने की बात की है. इन शिक्षकों को खुद मुख्यमंत्री भगवंत मान 28 जुलाई को नियक्ति पत्र सौंपने वाले है. वहीं शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने यह सूचना दी है कि शिक्षा विभाग में काम कर रहे कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने से जुड़ी सभी प्रक्रियाओं को अपनी देखरेख में पूरा करवाया जा रहा है.

कम वेतन पर कर रहे थे काम

दरअसल पंजाब शिक्षा विभाग में ये शिक्षक लंबे वक्त से कम वेतन में काम कर रहे थे. इन सबकी सेवाएं अब नियमित होने के बाद इनका वेतन भी बढ़ जाएगा. 28 जुलाई को मुख्यमंत्री मान एनटीटी, ईटीटी, बीएड शिक्षकों और आईई वॉलंटियर को सेवाएं पक्की करने संबंधी ऑर्डर की कॉपी सौपेंगे.

एजुकेशन वालंटियर की बढ़ाई थी वेतन

बताया जा रहा है कि बीते महीने ही पंजाब सरकार की ओर से 6,137 एजुकेशन वालंटियर की सैलरी बढ़ाई गई थी. दरअसल जहां पर उनकी सैलरी 3,500 रुपए थी उसे बढ़ाकर 15 हजार रुपए कर दी गई थी. वहीं एजुकेशन गारंटी स्कीम में काम करने वाले कर्मचारियों की सैलरी भी बढ़ा दी गई थीं. वहीं जिनकी सैलरी 6000 रुपए थी उसे बढ़ाकर 18000 रुपए कर दी गई थी. एजुकेशन प्रोवाइडर्स की सैलरी 10,250 से बढ़ाकर 22 हजार रुपए कर दी गई थी. साथ ही सरकार का कहना है कि सभी कर्मचारी अब 58 वर्ष तक काम करने योग्य होंगे और उनके छुट्टियों के पैसे भी नहीं कटेंगे.

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन