July 27, 2024
  • होम
  • महाराष्ट्र: सीएम शिंदे और देवेंद्र फडणवीस को मिली धमकी, आरोपी अरेस्ट

महाराष्ट्र: सीएम शिंदे और देवेंद्र फडणवीस को मिली धमकी, आरोपी अरेस्ट

मुंबई: मुंबई पुलिस ने महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे और गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने और जान से मारने की धमकी देने वाले अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. इस बात की जानकारी मुंबई पुलिस ने 29 फरवरी को दी है।

आरोपी अरेस्ट

मुंबई पुलिस ने कहा है कि सीएम एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस के खिलाफ जान से मारने और अपमानजनक भाषा का प्रयोग करने वाले आरोपी योगेश सावंत को अरेस्ट कर लिया गया है. अदालत में पेश होने के बाद उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

एक हफ्ते पहले भी मिली थी धमकी

इससे पहले भी सीएम शिंदे को जान से मारने की धमकी मिली थी. वहीं मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने धमकी देने वाले आरोपी को अरेस्ट कर लिया था. सूत्रों के अनुसार 19 वर्षीय शुभम वरकड को पुणे से अरेस्ट किया गया था. शिकायत के अनुसार आरोपी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के माध्यम से सीएम एकनाथ शिंदे और उनके बेटे श्रीकांत शिंदे को धमकी दी थी. वहीं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे अरेस्ट कर लिया और जांच शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें- MP Road Accident: मध्य प्रदेश के डिंडौरी में भीषण सड़क हादसा, 14 लोगों की मौत, 21 घायल

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन