July 27, 2024
  • होम
  • Madhya Pradesh: राजधानी भोपाल में नहीं थम रहे डेंगू के मामले, 24 घंटे में 13 नए केस

Madhya Pradesh: राजधानी भोपाल में नहीं थम रहे डेंगू के मामले, 24 घंटे में 13 नए केस

भोपाल: जिला मलेरिया विभाग और नगर निगम की सभी प्रयासों के बाद भी राजधानी भोपाल में डेंगू का खतरा कम नहीं हो रहा है. बीते 24 घंटे में 13 नए मरीज सामने आए है. इसके साथ ही मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 775 पहुंच गया है. दो साल बाद यह पहला मौका है जब डेंगू के मरीजों की संख्या 750 के पार हुई हो. वहीं विशेषज्ञों का कहना है कि ठंड जब तक अधिक नहीं बढ़ती तब तक डेंगू का खतरा बना रहेगा।

118 घरों में पाया गया डेंगू मच्छर का लार्वा

मलेरिया विभाग की टीम ने 67 संदिग्ध मरीजों की टेस्टिंग की, जिसमें 13 नए मरीज सामने आए है. वहीं बीते 24 घंटे में 52 टीमों ने शहर के 1995 घरों का सर्वे किया है. इनमें से 118 घरों में डेंगू मच्छर का लार्वा पाया गया है. मलेरिया विभाग की टीम द्वारा किए गए सर्वे में ईदगाह हिल्स, रविदास कॉलोनी, नारियल खेड़ा, नगर निगम कमला पार्क, तलैया, शिवाजी नगर, मैदा मिल रोड, अवधपुरी, पिपलानी, राजीव नगर, हाउसिंग बोर्ड करोंद, सुभाष नगर में पॉजिटिव मिले हैं।

आ चुके हैं पिछले साल से अधिक केस

आपको बता दें कि राजधानी भोपाल में साल 2021 और 2022 के मुकाबले अधिक केस सामने आ चुके हैं. मलेरिया विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक राजधानी भोपाल में साल 2021 में एक नवंबर तक 598 मरीज और साल 2022 में एक नवंबर तक 414 डेंगू के मामले सामने आए थे. वहीं 2023 में राजधानी भोपाल में अब तक डेंगू की संख्या 750 पर कर चुकी हैं।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन