July 27, 2024
  • होम
  • मध्य प्रदेश: पीएम मोदी के पोस्टर्स से सजा बीजेपी ऑफिस, नए सीएम के लिए बस कुछ देर का इंतजार

मध्य प्रदेश: पीएम मोदी के पोस्टर्स से सजा बीजेपी ऑफिस, नए सीएम के लिए बस कुछ देर का इंतजार

भोपाल: मध्य प्रदेश में आज सीएम के नाम पर मुहर लग सकती है. भाजपा आज विधायक दल का नेता चुनने के लिए बैठक कर रही हैं. 17 नवंबर को हुए चुनाव में भाजपा ने 230 सदस्यीय विधानसभा में 163 सीट जीतकर एमपी में सत्ता बरकरार रखी, जबकि कांग्रेस 66 सीट हासिल कर दूसरे स्थान पर रही। बीजेपी ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में सीएम पद के चेहरे के तौर पर किसी को पेश नहीं किया था. इसी वजह से बीजेपी को सीएम के चेहरे को लेकर परेशानी हो रही है।

पीएम मोदी के पोस्टर्स से सजा भाजपा ऑफिस

भोपाल भाजपा कार्यालय को फूलों और पीएम मोदी के पोस्टरों से सजाया गया है, साथ ही मध्य प्रदेश के मन में मोदी और देश के मन में मोदी का नारा भी लिखा गया है. मध्य प्रदेश में भाजपा दो दशक में 5वीं बार सरकार बनाने वाली है. इससे पहले 2003, 2008, 2013 और 2020 में भाजपा की सरकार आई थी।

भाजपा दफ्तर पहुंचे शिवराज

शिवराज सिंह चौहान भाजपा दफ्तर पहुंच चुके हैं. वहीं तीनों पर्यवेक्षक भी भोपाल स्थित पार्टी ऑफिस पहुंच गए हैं. सीएम के चेहरे को लेकर जल्द ही कोर ग्रुप की बैठक होगी और इसके बाद विधायक दल की बैठक होगी।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन