July 27, 2024
  • होम
  • मध्य प्रदेश के लिए कांग्रेस के स्‍टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, खड़गे समेत 40 दिग्‍गजों को मिली जगह

मध्य प्रदेश के लिए कांग्रेस के स्‍टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, खड़गे समेत 40 दिग्‍गजों को मिली जगह

भोपाल: मध्‍य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने स्‍टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. इस लिस्‍ट में कांग्रेस के 40 दिग्‍गज नेताओं के नाम शामिल हैं. जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, दिग्विजय सिंह, सुरेश पचौरी और अजय सिंह भी स्‍टार प्रचारक बनाए गए हैं।

आपको बता दें कि इस लिस्ट में कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ का नाम शामिल तो है लेकिन दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह का नाम स्टार प्रचारकों की लिस्ट में नहीं है. इसके अलावा कांतिलाल भूरिया, भूपेश बघेल, जीतू पटवारी, आरिफ मसूद, कन्हैया कुमार को भी कांग्रेस ने प्रचार के लिए मैदान में उतारा है. यहां देखें लिस्ट…

 

प्रियंका गांधी ने दमोह में किया जनसभा को संबोधित

दमोह में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि हम कह रहे हैं कि जातिगत जनगणना करो. बिहार में जातिगत जनगणना की गई है जिसके अनुसार वहां 84% जनता SC, ST और OBC है, लेकिन अगर आप नौकरियों में बड़े-बड़े पदों को देखेंगे कि इन समुदायों का प्रतिनिधित्व क्या है तो आप पाएंगे कि इतना प्रतिनिधित्व नहीं है।

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन