July 27, 2024
  • होम
  • Indiscriminate Firing: पटना के राजा बाजार में अंधाधुंध फायरिंग, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indiscriminate Firing: पटना के राजा बाजार में अंधाधुंध फायरिंग, जानिए क्या है पूरा मामला?

पटना: बिहार की राजधानी पटना के राजा बाजार इलाके में बदमाशों ने आज यानी 19 मई को दिनदहाड़े एक हॉस्पिटल संचालक पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी, जिससे वो बुरी तरह घायल हो गए, इस बात की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और मामले की जांच में जुटी है.

अस्पताल संचालक के सिर में मारी गोली

बताया जा रहा है कि इस घटना को बाइकसवार दो बदमाशों ने अंजाम दिया है. फायरिंग के दौरान अस्पताल संचालक के सिर में गोली लगी है जिससे वो बुरी तरह घायल हो गए. घटना के बाद वहां मौजूद लोगों ने इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया, जहां उनका उपचार चल रहा है. फिलहाल उनकी हालत अभी गंभीर बताई जा रही है.

आपको बता दें कि पीड़ित की पहचान हॉस्पिटल संचालक गुड्डू कुमार के रूप में हुई है. उसे अस्पताल पहुंचाने के बाद स्थानीय लोगों ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और आस-पास के लोगों से पूछताछ की जा रही है. बदमाशों ने उन पर तब जानलेवा हमला किया जब वह अपने अस्पताल में थे. बदमाशों की गोलियों से वो घायल होकर जमीन पर गिर गए. वहीं वारदात के बाद सभी अपराधी फरार हो गए.

यह भी पढ़े-

पाकिस्तानी एजेंट के संपर्क में था गोरखपुर का युवक, एटीएस ने किया गिरफ्तार

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन