July 27, 2024
  • होम
  • Delhi Liquor Scam: मनीष सिसोदिया को नहीं मिली राहत, 22 नवंबर तक बढ़ी न्यायिक हिरासत

Delhi Liquor Scam: मनीष सिसोदिया को नहीं मिली राहत, 22 नवंबर तक बढ़ी न्यायिक हिरासत

  • WRITTEN BY: Arpit Shukla
  • LAST UPDATED : October 19, 2023, 12:31 pm IST

नई दिल्ली। दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में आरोपी पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने 22 नवंबर तक बढ़ा दिया है। बता दें कि आज मनीष सिसोदिया कोर्ट में पेश हुए थे। सुनवाई के दौरान न्यायालय को बताया गया कि मनीष सिसोदिया की जमानत अर्जी पर सर्वोच्च न्यायालय ने अपना फैसला सुरक्षित रखा हुआ है।

क्या कहा आदालत ने?

न्यायालय ने आरोपितों को सीबीआई मुख्यालय के मालखाने में रखे हुए दस्तावेजों की जांच के लिए जांच अधिकारी को अर्जी देने के लिए कहा है। साथ ही सीबीआई से कहा कि आरोपितों के अधिवक्ता को हर रोज दोपहर दो से शाम सात बजे तक का समय डॉक्यूमेंट्स की जांच के लिए दिया जाए। अब राउज एवेन्यू कोर्ट में मामले की अगली तारीख 22 नवंबर को है।

फरवरी में हुए थे गिरफ्तार

बता दें कि आबकारी नीति घोटाले से जुड़े केस में सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था। इसके बाद ईडी ने उनको 9 मार्च को शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ के बाद दिल्ली की तिहाड़ जेल से हिरासत में लिया था।

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन