July 27, 2024
  • होम
  • Delhi Corona: राजधानी में कोरोना का भयावह रूप, एक दिन में आए करीब 1,000 नए एक्टिव केस

Delhi Corona: राजधानी में कोरोना का भयावह रूप, एक दिन में आए करीब 1,000 नए एक्टिव केस

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली ( Delhi ) में रविवार को कोविड के नए मामलों में गिरावट दर्ज की गई है। यहां बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के कुल 942 नए एक्टिव केस सामने आए है। वहीं बात अगर एक दिन पहले की करें तो उस दिन राष्ट्रीय राजधानी में 1,109 मामले सामने आए थे। इस बीच, शहर की कोरोना की पॉजिटिविटी दर पहले से घटकर 7.25 फीसदी हो गई है। वहीं अभी दिल्ली में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 5,141 है, जिनमें से 3,729 लोगों का इलाज होम आइसोलेशन में किया जा रहा है। राहत की बात ये है कि पिछले 24 घंटे में कोरोना के कारण किसी भी मरीज की जान नहीं गई।

कोरोना से 1,360 मरीज हुए ठीक

बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटों में 1,360 मरीजों के ठीक होने के साथ, ठीक होने वालों की कुल संख्या 19,62,262 हो गई है। जबकि दिल्ली अब तक में कुल 19,93,823 मामले सामने आए हैं और इस महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 26,420 है। राजधानी में कोविड कंटेनमेंट जोन की संख्या 305 है। वहीं अब तक टीकाकरण लाभार्थियों की संख्या 3,62,17,082 है।

देश में कोरोना के मामले

देश में बीते कई दिनो से कोरोना के नए मामलों लगातार गिरावट देखी जा रही है और ये आज भी जारी है। भारतीय स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार की सुबह 8.00 बजे कोरोना के ताजा रिपोर्ट पेश किए गए। इन आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे के दौरान कोविड के कुल 9,531 नए केस दर्ज किए गए हैं।

4,43,48,960 पहुंची संक्रमितों की संख्या

कोरोना को लेकर देश में राहत की खबर है। भारत में आज इस महामारी के दैनिक मामले में गिरावट दर्ज की गई है। लंबे असरे बाद भारत में आज कोरोना के 10 हजार से कम नए एक्टिव केस सामने आए हैं। बता दें कि बीते 24 घंटों में देश कोरोना के 9,531 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 36 गंभीर मरीजों की मौत हुई। अब देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 4,43,48,960 हो गई है।

एक्टिव मरीज 1 लाख से कम

स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry Of Health) के द्वारा जारी किए गए कोरोना के आंकड़ों के मुताबिक, देश में इस वक्त एक्टिव मामलों की कुल संख्या 97 हजार 648 हो गई है। वहीं, कोरोना केस में रिकवरी के आंकड़ों पर गौर किया जाए तो ये संख्या अब 4 करोड़ 37 लाख, 23 हजार 944 तक आ गई है।

 

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन