July 27, 2024
  • होम
  • प्रधानमंत्री के खिलाफ लड़ाई में नहीं बची कांग्रेस की विश्वसनीयता, सीताराम येचुरी ने ये बात क्यों कही?

प्रधानमंत्री के खिलाफ लड़ाई में नहीं बची कांग्रेस की विश्वसनीयता, सीताराम येचुरी ने ये बात क्यों कही?

नई दिल्ली: मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए बने विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन में भले ही कांग्रेस और माकपा एक साथ हैं. लेकिन दोनों दलों के नेताओं के बीच जुबानी जंग भी ताबड़तोड़ चल रही है. कांग्रेस की विश्वसनीयता को लेकर अब सीपीएम के महासचिव सीताराम येचुरी ने सवाल खड़ा किया है. उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ लड़ाई में कांग्रेस की विश्वसनीयता पूरी तरह से खत्म हो गई है. सीताराम का यह बयान राहुल गांधी की उस टिप्पणी के बाद आया है जिसमें उन्होंने केरल के सीएम पर सवाल खड़ा किया था.

सीताराम येचुरी क्या कहा?

केरल में सीताराम येचुरी ने कहा कि कांग्रेस अब केरल के सीएम को गिरफ्तार करने की मांग पीएम मोदी से कर रही है. पीएम मोदी के खिलाफ लड़ाई में उनकी विश्वसनीयता अब खतरे में है.

सीताराम येचुरी ने कहा कि लोकतांत्रिक तरीके से चुने गए सीएम की गिरफ्तारी की मांग करना बिलकुल गलत है. हमने झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन और दिल्ली के सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी की निंदा की है. वे पीएम मोदी से केरल के सीएम को गिरफ्तार करने के लिए कह रहे हैं तो इससे मुझे लगता है कि यह सबसे अलोकतांत्रिक कृत्य है.

यह भी पढ़ें-

UP Board 10th Result: 10वीं में सीतापुर की प्राची निगम स्टेट टॉपर, 93.34% लड़कियां पास

IPL 2024: हैदराबाद के सामने ढेर हुई दिल्ली, हेड ने फिर से खेली ताबड़तोड़ पारी  

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन