July 27, 2024
  • होम
  • बिहार: पानी भरे गड्ढे में डूबने से तीन बच्चियों की मौत, मवेशी को निकालते वक्त हुआ हादसा

बिहार: पानी भरे गड्ढे में डूबने से तीन बच्चियों की मौत, मवेशी को निकालते वक्त हुआ हादसा

पटना: बिहार के कई जिलों में इन दिनों लगातार बारिश हो रही है और इसी वजह से अधिकतर नदियां उफनाई हुई है. वहीं नहरों का जलस्तर भी पहले की तुलना से अधिक बढ़ गया है. ऐसे में नदियों और नहरों में घटनाएं हो रही हैं. वहीं सुपौल जिले के मरौना थाना क्षेत्र के कमरैल पंचायत में पानी भरे गड्ढे में डूबकर 3 बच्चियों की मौत हो गई. इन सभी की पहचान 12 वर्षीय ललिता कुमारी, 10 वर्षीय मंजूषा कुमारी और 8 वर्षीय अंजली कुमारी के रूप में हुई है।

क्या है पूरा मामला?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सुपौल जिले के मरौना थाना क्षेत्र के कमरैल पंचायत में तीनों बच्चियां मवेशी चराने गांव के बगल में गई थी. इसी दौरान पानी भरे गड्ढे में अचानक मवेशी चले गए. वहीं ललिता मवेशी को बाहर निकालने के लिए गई तो वह गहरे पानी में डूब गई. ललिता को डूबता देख अंजली और मंजूषा उसे बचाने के लिए गई और इसी दौरान दोनों पानी में डूब गई.

बरसात के पहले निकाला गया था मिट्टी

इस बात की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग वहां पहुंचे और मृत अवस्था में तीनों को दो घंटे बाद पानी से बाहर निकाला गया. बताया जा रहा है कि बरसात के पहले उस गड्ढे से मिट्टी बाहर निकाला गया था।

ऑस्ट्रेलिया: खालिस्तान समर्थकों की गुंडागर्दी, लोहे की रॉड से भारतीय छात्र पर किया हमला

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन