July 27, 2024
  • होम
  • बंगाल: रुक-रुक कर हो रही बारिश से कोलकाता और दक्षिणी जिलों में जनजीवन प्रभावित

बंगाल: रुक-रुक कर हो रही बारिश से कोलकाता और दक्षिणी जिलों में जनजीवन प्रभावित

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के कोलकाता और दक्षिणी जिलों में आज सुबह ठंडी हवा के साथ-साथ रुक-रुककर हो रही बारिश की वजह से जनजीवन प्रभावित हुआ है. मौसम विभाग ने पूर्वी भारत में शुक्रवार को सुबह तक सामान्य रूप से बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है।

मौसम विभाग का कहना है कि चक्रवाती तूफान मिचौंग कमजोर होकर छत्तीसगढ़ के ऊपर निम्न दबाव वाले क्षेत्र में प्रवेश कर गया है और इसी वजह से पूर्वी भारत के मौसम में बदलाव आए हैं. कोलकाता और राज्य के अन्य दक्षिणी जिलों में आज सुबह ठंडी हवा के साथ रुक-रुक कर बारिश हुई. शहर और सॉल्टलेक के आसपास के इलाके में कुछ स्थानों पर जाम लगने की वजह से काम पर जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

झारखंड में बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

झारखंड में रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारणा बृहस्पतिवार को सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त है. इस बात की जानकारी अधिकारियों ने दी है. उन्होंने बताया कि मंगलवार शाम से रुक-रुक हो रही बारिश की वजह से राज्य के दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. 6 दिसंबर को शहर का अधिकतम तापमान 18.4 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से 6.8 डिग्री कम है।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन