July 27, 2024
  • होम
  • यूपी में बनेंगे और 7 हजार स्मार्टक्लास, अब 40 हजार से अधिक विद्यालयों में होगी इसकी व्यवस्था

यूपी में बनेंगे और 7 हजार स्मार्टक्लास, अब 40 हजार से अधिक विद्यालयों में होगी इसकी व्यवस्था

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के 7 हजार और परिषदीय स्कूलों में स्मार्ट क्लास की सुविधा दी जाएगी. विद्यार्थियों को विजुअल एवं आडियो के जरिए रोचक ढंग से पढ़ाई कराई जाएगी. स्कूलों को प्रोजेक्ट, स्मार्ट टीवी और कंप्यूटर सहित अन्य जरूरी उपकरण भेजे जा रहे हैं. अब इसकी व्यवस्था कुल 40,381 स्कूलों में होगी।

बेसिक शिक्षा अधिकारियों को दिए गए हैं निर्देश

सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी बेहतर ढंग से पढ़ाई कर सकें इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग के साथ-साथ निजी कंपनियों से भी सहायता ली जा रही है. महानिदेशक विजय किरन आनंद की तरफ से सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह अधिक से अधिक स्कूलों में स्मार्ट क्लास की सुविधा के लिए निजी कंपनियों से सीएसआर फंड के जरिए सहयोग लें।

1.34 लाख परिषदीय स्कूल

सीएसआर फंड की सहायता से अभी तक 15 हजार स्मार्ट क्लास की स्थापित हो चुकी हैं. वहीं 18,381 परिषदीय स्कूलों में बेसिक शिक्षा विभाग 7 हजार और स्मार्ट क्लास बनाएगा. वहीं स्मार्ट क्लास की संख्या में लगातार बढ़ोतरी की जा रही है. बता दें कि कुल 1.34 लाख परिषदीय स्कूल हैं और आगे कोशिश की जाएगी कि यह सुविधा सभी में मिले।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन