July 27, 2024
  • होम
  • Team India: 'ICC मेन्स टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2022' के लिए नॉमिनेट हुआ ये प्लेयर, 2022 गया बेहतरीन

Team India: 'ICC मेन्स टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2022' के लिए नॉमिनेट हुआ ये प्लेयर, 2022 गया बेहतरीन

नई दिल्ली। एक भारतीय खिलाड़ी के लिए साल 2022 बहुत ही शानदार गया, खासतौर पर उन्होंने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट यानी टी-20 में बेहतरीन प्रदर्शन किया है, जिसका फल उनको ‘ICC मेन्स टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2022’ के नॉमिनेट के रूप में मिला है।

इस साल बनाए सबसे ज्यादा रन

भारत के स्टार खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव के लिए 2022 का साल बहुत ही शानदार था। उन्होंने इस साल में टी-20 क्रिकेट में 46.56 की कमाल की औसत से 187.43 के ताबड़तोड़ स्ट्राईक रेट से कुल 1164 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने टी-20 में दो शतक और 9 अर्धशतक भी जमाया। सूर्यकुमार यादव अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर में 68 छक्के लगा चुके हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ जड़ा था शतक

बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने शानदार शतक लगाया था। उन्होंने 217.65 की स्ट्राइक रेट से 11 चौके और 7 गगनचुंबी छक्कों की मदद से उन्होंने 51 गेंदों पर 111 रनों की पारी खेली थी।

ये है सूर्या की बेहतरीन पारी

इससे पहले उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज नॉटिघंम में खेले गए मुकाबले में 55 गेंदों पर 117 रनों की शानदार पारी खेली थी। इस पारी की बदौलत उन्होंने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था। दरअसल 216 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब थी और 31 रनों पर शुरुआती 3 विकेट गिर चुके थे। फिर सूर्यकुमार यादव ने ये विश्वस्तरीय पारी खेली थी, हालांकि भारत को ये मैच 1 रनों से गंवाना पड़ा था।

ये खिलाड़ी भी हुए नॉमिनेट

सूर्यकुमार यादव के अलावा इंग्लैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज सैम कुरेन, पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान, जिम्बॉब्वे के ऑफ स्पिनर सिकंदर रजा भी ‘ICC मेन्स टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2022’ के लिए नॉमिनेट हुए हैं।

Ramiz Raja: पूर्व पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा का बड़ा बयान- ‘भारत से बर्दाश्त नहीं हुआ….’

IND vs SL: भारत में पहली बार खेलेगा ये खिलाड़ी, डर में है पूरी श्रीलंकाई टीम

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन