July 27, 2024
  • होम
  • IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया का ऐलान, चोट से उबरने के बाद जडेजा की हुई वापसी

IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया का ऐलान, चोट से उबरने के बाद जडेजा की हुई वापसी

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम को टी-20 वर्ल्ड कप के बाद बांग्लादेश के खिलाफ वनडे और टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस दौरे के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड में स्टार ऑलराउंडर बल्लेबाज रवींद्र जडेजा की वापसी हुई है।

4 दिसंबर से होगी दौरे की शुरूआत

दिसंबर में भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले वनडे और टेस्ट श्रृंखला के लिए टीम इंडिया ने अपने टीम स्क्वॉड की घोषणा कर दी है। इस दौरे पर चोट के कारण टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हुए स्टार भारतीय ऑलराउंर रवींद्र जडेजा वापसी कर रहे हैं। 4 दिसंबर से शुरू होने वाले इस वनडे टीम की कमान रोहित शर्मा संभालेंगे। इसके अलावा टेस्ट टीम का भी नेतृत्व रोहित शर्मा के हाथो में ही होगी। बता दें कि भारत को वर्ल्ड कप के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज खेली है और इसके बाद बांग्लादेश का क्रिकेट दौरा करना है।

जडेजा को दाहिने घुटने में लगी थी चोट

दुबई में खेले जा चुके एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के दौरान भारत को तगड़ा झटका लगा था। भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को चोट के चलते इस टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था। इसी के साथ वो वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा भी नहीं बन पाए थे। अब वो बांग्लादेश के खिलाफ एक बार फिर वापसी करने को तैयार हैं। वर्ल्ड कप के बाद बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाली वनडे और टेस्ट सीरीज में जडेजा को शामिल किया गया है।

वनडे श्रृंखला के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर , मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर और यश दयाल।

टेस्ट श्रृंखला के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर , मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव।

Team India: वर्ल्ड कप के बीच भारत को बड़ी खुशखबरी, चोट से उबर कर इस प्लेयर ने की वापसी!

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन