July 27, 2024
  • होम
  • Ind Vs WI: वेस्टइंडीज के साथ घरेलू सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, रोहित कप्तान, कोहली भी होंगे दोनों सीरीज में टीम का हिस्सा

Ind Vs WI: वेस्टइंडीज के साथ घरेलू सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, रोहित कप्तान, कोहली भी होंगे दोनों सीरीज में टीम का हिस्सा

  • WRITTEN BY: Girish Chandra
  • LAST UPDATED : January 27, 2022, 2:43 pm IST

Ind Vs WI

नई दिल्ली. Ind Vs WI भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू वनडे और टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चूका हैं. इस मैच में रोहित शर्मा बतौर वनडे, टी-20 के कप्तान अपना पहला मैच खेलेंगे, वहीँ विराट कोहली भी दोनों सीरीज में उपलब्ध होंगे। पहले ऐसी ख़बरें थी कि विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ इस घरेलू सीरीज में आराम ले सकते है, लेकिन बीसीसीआई ने टीम का ऐलान करने के बाद इन सब बातो पर पूर्णविराम लगाया है.

टी20 टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान और हर्षल पटेल.

वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत(विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और आवेश खान.

बता दें दोनों ही फॉर्मेट के लिए भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को आर्म दिया गया हैं. वहीँ केएल राहुल और अक्षर पटेल टीम के लिए टी-20 में वापसी करेंगे। कुलदीप यादव करीब 6 महीने बाद टीम में वापसी कर रहे है. उन्होंने आखिरी मैच जुलाई साल 2021 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था, जिसके बाद उन्हें टीम से आराम दिया गया था. वहीँ उनके साथ-साथ भारत के वनडे के कप्तान रोहित शर्मा भी चोट से उभर गया है और उन्होंने सभी फिटनेस टेस्ट पास कर लिए और वे भी वेस्ट इंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम में शामिल होंगे। रोहित शर्मा के लिए बतौर वनडे के कप्तान यह पहला मैच होगा।

मैचों का विवरण

पहले तीन घरेलू वनडे सीरीज- 6,9, और 11 फ़रवरी को खेले जाएंगे। ये सभी मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने हैं.
तीन टी-20 मैचों की सीरीज- 16,18 और 20 फ़रवरी को खेले जाएंगे। ये सभी मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले जाने हैं.

Lata Mangeshkar Health Update: सुर कोकिला की हालत नाजुक, डॉक्टर ने कहा दुआ की ज़रूरत

 

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन