July 27, 2024
  • होम
  • SL vs AFG : श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान मुकाबला आज, जानिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

SL vs AFG : श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान मुकाबला आज, जानिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

नई दिल्ली। एशिया कप-2022 का आगाज आज होने वाला है। इस बड़े टूर्नामेंट की शुरूआत श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान मुकाबले से होगी। यह मैच शाम 7.30 बजे यूएई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को जीत कर दोनों ही टीम एशिया कप टूर्नामेंट का बेहतरीन शुरूआत करना चाहेगीं।

शाम 7.30 बजे शुरू होगा मैच

एशिया कप 2022 के लिए सभी 6 देशो की टीमों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। इस बड़े टूर्नामेंट का पहला मुकाबला मेजबान श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच आज रात 7.30 बजे दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं टूर्नामेंट का दूसरा मैच भारत और पाकिस्तान के बीच कल यानि रविवार को खेला जाएगा।

ग्रुप ए में हैं दोनों टीमें

गौरतलब है कि एशिया कप के सभी 6 टीमों के दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान समेत क्वालीफिकेशन के जरिए टूर्नामेंट में जगह बनाई हांगकांग की क्रिकेट टीम को रखा गया है, तो वहीं ग्रुप बी में मेजबान श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश की क्रिकेट टीम शामिल है। शुरूआती दो मुकाबलो के बाद सुपर 4 के लिए मैच शुरू होंगे। बता दें कि इस टूर्नामेंट में 16 दिन में फाइनल समेत कुल 13 मैच खेले जाने हैं।

दोनो टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

श्रीलंका टीम की संभावित प्लेइंग-11

पथुम निसानका, गुणथिलका, भानुका राजपक्षे, चरित असलंका, धनंजया डी सिल्वा, चमिका करुणारत्ने, असिथा फर्नांडो, जेफरी वेंडरसे, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, थीक्षाना।

अफगानिस्तान टीम संभावित प्लेइंग-11

नजीबुल्लाह ज़दरान, हज़रतुल्लाह ज़ज़ई, इब्राहिम ज़दरान, उस्मान गनी, राशिद खान, मोहम्मद नबी, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, नूर अहमद, करीम जानत रहमानुल्ला गुरबाज़।

IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ ये होगी टीम इंडिया की प्लेइंग-11, कप्तान रोहित इन खिलाड़ियों को टीम में देंगे मौका

Asia Cup 2022: गांगुली ने कोहली को पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले दी बड़ी चेतावनी, कहा- ‘अब बनाने होंगे रन’

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन