July 27, 2024
  • होम
  • IPL Auction: ऑक्शन के बाद देखें केकेआर का पूरा स्कवॉड, ये खिलाड़ी पहली बार खेलेगा कोलकाता की तरफ से

IPL Auction: ऑक्शन के बाद देखें केकेआर का पूरा स्कवॉड, ये खिलाड़ी पहली बार खेलेगा कोलकाता की तरफ से

  • WRITTEN BY: Sachin Kumar
  • LAST UPDATED : December 19, 2023, 10:06 pm IST

नई दिल्लीः आईपीएल 2024 के लिए खिलाड़ियो की नीलामी खत्म हो चुकी है। आईपीएल ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने मिचेल स्टार्क समेत 10 खिलाड़ीयों को खरीदा। शाहरूख खान की टीम ने मिचेल स्टार्क को सबसे महंगी किमत 24.75 करोड़ रुपए में खरीदा। इस तरह मिचेल स्टार्क आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए। मिचेल स्टार्क के अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुजीब उर रहमान, चेतन सकारिया, श्रीकर भरत और शर्फेन रदरफोर्ड जैसे खिलाड़ियों को अपनी टीम का हिस्सा बनाया हैं।

इन खिलाड़ियों को कोलकाता ने खरीदा

कोलकाता नाइट राइडर्स ने मिचेल स्टार्क को 24.75 करोड़ रुपए, मुजीब उर रहमान को 2 करोड़, गस अटकिंसन को 1 करोड़, चेतन सकारिया को 50 लाख, रमनदीप सिंह को 20 लाख, श्रीकर भरत को 50 लाख, शेर्फन रदरफोर्द को1.50 करोड़, अंक्रिश रघुवंशी को 20 लाख, मनीष पांडे को 50 लाख और साकिब हुसैन को 20 लाख रुपए में अपनी टीम का हिस्सा बनाया।

आईपीएल 2024 के लिए केकेआर का पूरा स्कावॉड

आईपीएल 2024 के लिए केकेआर की टीम में जेसन रॉय, नीतीश राणा, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, रहमनुल्लाह गुरबाज, आंद्रे रसेल, अनुकूल रॉय, सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, हर्षित राणा, सुयश शर्मा, वैभव अरोरा और वरूण चक्रवर्थी, शेर्फन रदरफोर्द, अंक्रिश रघुवंशी, मनीष पांडे साकिब, मिचेल स्टार्क, मुजीब उर रहमान, गस अटकिंसन, चेतन सकारिया, रमनदीप सिंह, श्रीकर भरत और शाकिब अल हुसैन शामिल है।

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन