July 27, 2024
  • होम
  • IPL 2024: आज होगी बेंगलुरु और लखनऊ के बीच भिड़ंत, जानें पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग-11

IPL 2024: आज होगी बेंगलुरु और लखनऊ के बीच भिड़ंत, जानें पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग-11

  • WRITTEN BY: Sajid Hussain
  • LAST UPDATED : April 2, 2024, 8:05 am IST

नई दिल्ली: आज इस सीजन का 15वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। बेंगलुरु को अपने पिछले मैच में कोलकाता से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं लखनऊ ने पंजाब को मात दी थी।

पिच रिपोर्ट

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल मानी जाती है। यहां बल्लेबाजों को काफी मदद मलती है, क्योंकि गेंद बल्ले पर अच्छे से आती है। मैदान छोटा होने की वजह से बल्लेबाज यहां चौकों छक्कों की बारिश करते हैं। अगर गेंदबाजों की बात करें तो स्पिनर्स को इस पिच पर थोड़ी मदद मिलती है। वह बल्लेबाजों को थोड़ी मुश्किल में ला सकते हैं। इस मैदान पर अब तक 90 मैच खेले गए हैं। जिसमें से पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 37 मैच जीते हैं तो रन का पीछा करने वाली टीम ने 49 मैच जीते हैं। इस मैदान पर टीमों को रन का पीछा करना पसंद है।

हेड-टू-हेड रिकॅार्ड

कुल मैच: 4
लखनऊ ने जीते: 1
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने जीते: 3
कोई परिणाम नहीं: 00

संभावित प्लेइंग-XI

बैंगलुरू संभावित XI: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), कैमरून ग्रीन, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, अनुज रावत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, मयंक डागर, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल, मोहम्मद सिराज

लखनऊ संभावित XI: क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (कप्तान) (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, आयुष बदोनी, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, मयंक यादव, नवीन-उल-हक

यह भी पढ़े-

टी20 में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी बने वॉर्नर, पहुंचे गेल के बराबर

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन